Advertisement

'इंतजार करना पड़ा तो गुस्सा गई महिला और लगा दिया गंभीर आरोप...' दिल्ली रेस्टोरेंट मामले में मालिक के दावे से कहानी में आया नया ट्विस्ट

दिल्ली के पीतमपुरा के टोबाटा रेस्टोरेंट में महिला को सूट सलवार में एंट्री न देने के मामले में मालिक नीरज अग्रवाल ने सच्चाई सभी के सामने रखी है. उन्होंने कहा कि महिला को ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा इसलिए शायद वह नाराज हो गईं और गंभीर आरोप लगा दिया.

'इंतजार करना पड़ा तो गुस्सा गई महिला और लगा दिया गंभीर आरोप...' दिल्ली रेस्टोरेंट मामले में मालिक के दावे से कहानी में आया नया ट्विस्ट
Viral Video's Picture

दिल्ली के पीतमपुरा के टोबाटा रेस्टोरेंट में महिला को सूट सलवार में एंट्री न देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. रेस्टोरेंट पर एक्शन की मांग उठी. दिल्ली के संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने ख़ुद मामले पर संज्ञान लिया और जांच के आदेश दिए. अब इस मामले में नया मोड़ आ गया. टोबाटा रेस्टोरेंट के मालिक ने इस पूरे मामले पर सफ़ाई देते हुए सच बताया हैं. टोबाटा रेस्टोरेंट के मालिक नीरज अग्रवाल का कहना है कि अभी तक इस मामले में केवल एक पहलू देखा गया, किसी ने आकर असली सच जानने की कोशिश नहीं की, ये आरोप पूरी तरह निराधार हैं. हमारे रेस्टोरेंट में हर कोई अलाउड है चाहे ग्राहक ने वेस्टर्न कपड़े पहने हों या भारतीय, इससे फ़र्क़ नहीं पड़ता, रेस्टोरेंट में हर तरह के ग्राहक आते हैं सूट-सलवार, साड़ी पहनकर ही ज़्यादातर महिलाएं आती हैं. कपड़ों से किसी को एंट्री नहीं देने का सवाल ही नहीं उठता, आरोप लगाने वाली महिला को ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा इसलिए शायद वह नाराज हो गईं. 

क्या था पूरा मामला? 
दरअसल, 8 अगस्त को एक वीडियो सामने आया था. जिसमें देखा गया कि, एक शख़्स अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट के बाहर खड़ा है पत्नी ने सूट पहना हुआ है. वहां मौजूद एक शख्स दोनों का वीडियो बना रहा था. इस दौरान महिला आरोप लगाती है कि उसने सूट सलवार पहने हैं इसलिए रेस्टोरेंट में उसे एंट्री नहीं दी गई. 

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
टोबाटा रेस्टोरेंट के बाहर खड़े इस कपल के वीडियो ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया. वीडियो वायरल हुआ तो लोगों का गुस्सा फूटा. लोगों ने सवाल उठाया कि या भारत में रहकर ही भारतीय परिधान भी नहीं पहन सकते…ये कैसा ड्रोस कोड है ? 

यह भी पढ़ें

मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा ये बर्दाश्त नहीं… 
वीडियो के वायरल होने के बाद मंत्री कपिल मिश्रा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "दिल्ली में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. पीतमपुरा के एक रेस्टोरेंट में भारतीय परिधानों पर रोक का वीडियो सामने आया है. ये अस्वीकार्य है. सीएम रेखा गुप्ता ने घटना का गंभीरता से संज्ञान लिया है.अधिकारियों को इस घटना की जांच व तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं "

अब सच्चाई उसे वीडियो में है या फिर जो रेस्टोरेंट के मालिक बोल रहे हैं उसमे. अब यह जांच का विषय है. फिलहाल इसकी जांच चल रही है. देखना होगा की जांच के बाद आखिरकार सच्चाई क्या निकाल के सामने आती है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें