Advertisement

‘हम लिख देते हैं इतिहास, दावा नहीं करते…’ बृजभूषण शरण सिंह की बेटी का शायराना अंदाज, देखें Video

मंच पर पहुंचते ही शालिनी सिंह ने कहा, ‘मैं पहलवान की बेटी हूं, आज पहली बार कविता पढ़ने आई हूं यह मेरा पहला कवि सम्मेलन है’. इस दौरान शालिनी ने मुस्कराते हुए अपने भाइयों करण भूषण और प्रतीक भूषण को बाहुबली बताया.

27 Oct, 2025
( Updated: 27 Oct, 2025
02:18 PM )
‘हम लिख देते हैं इतिहास, दावा नहीं करते…’ बृजभूषण शरण सिंह की बेटी का शायराना अंदाज, देखें Video

सल्तनत है लफ्जों की, हम दिखावा नहीं करते, हम लिख देते हैं इतिहास, हम दावा नहीं करते. BJP के पूर्व सांसद और कद्दावर नेता बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह ने ये शेर पढ़ा तो मंच तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज गया. 

पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की बेटी शालिनी सिंह पहली बार किसी सार्वजनिक मंच पर नजर आईं. शालिनी ने नोएडा में एक कवि सम्मेलन में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने अपने दमदार शेर और कविताओं से लोगों का दिल जीत लिया. अपनी शायरियों में शालिनी ने पिता बृजभूषण और भाई की भी तारीफ की. पिता और भाई के व्यक्तित्व को शब्दों में पिरोया.  मंच पर पढ़ी शायरी और कविताएं शालिनी ने खुद लिखी थी.  

‘पहलवान की बेटी, बाहुबली की बहन’

मंच पर पहुंचते ही शालिनी सिंह ने कहा, ‘मैं पहलवान की बेटी हूं, आज पहली बार कविता पढ़ने आई हूं यह मेरा पहला कवि सम्मेलन है’. इस दौरान शालिनी ने मुस्कराते हुए अपने भाइयों करण भूषण और प्रतीक भूषण को बाहुबली कहा. उन्होंने कहा, मेरे दो बाहुबली टाइप के भाई हैं. 

बृजभूषण की बेटी ने मंच पर पढ़ी जोशीली कविताएं 

‘जब पीठ सटा दी मेरी, तो अब मैं भी धक्का मारूंगा, बहुत हुआ सम्मान, अब मैं भी मुक्का मारूंगा, अब मैं भी लडूंगा, अब मैं भी वापस आऊंगा. ‘किसी तलवार या खंजर से नहीं मारूंगी, यह वादा है मेरा, पीठ पर वार नहीं करूंगी, जब कलम चलेगी, शब्दों से ही जवाब दूंगी’

शालिनी सिंह ने जिस दमदार और जोशीले अंदाज में कविताएं और शेर सुनाए थे. उससे यकीन करना मुश्किल है कि वह पहली बार मंच पर कोई परफोर्मेंस दे रही हैं. वहीं, बेटी को मंच पर शायराना अंदाज में देख पिता बृजभूषण शरण सिंह गदगद हो गए. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक क्लिप शेयर की. जिसमें वह मोबाइल पर बेटी का वीडियो देख रहे थे. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, जब अपनी बेटी को अपने ही लिखे शब्दों को इतनी सुंदर अभिव्यक्ति के साथ प्रस्तुत करते देखा तो मन गर्व और भावनाओं से भर उठा. 

कौन हैं शालिनी सिंह? 

शालिनी, बृजभूषण सिंह की इकलौती बेटी हैं. वह लेखक के साथ साथ निशानेबाज और आर्टिस्ट भी हैं. इसके अलावा वह एजुकेशनिस्ट और वकील भी हैं. सोशल मीडिया पर वह अक्सर अपने वीडियोज पोस्ट करती रहती हैं. शालिनी कई किताबें भी लिख चुकी हैं. जबकि उनके पति विशाल सिंह BJP से जुड़े हुए हैं. विशाल सिंह राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (NCCF) के चेयरमैन भी हैं. वह बिहार से ताल्लुक रखते हैं. शालिनी अपने पति विशाल सिंह के साथ नोएडा में ही रहती हैं. उन्होंने नोएडा की एक सोसायटी के कार्यक्रम में शेर-शायरी पढ़ीं जिसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है. 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें