Advertisement

भैंसे के बर्थडे पर बना दिया माहौल… लाखों उड़ाए, नोटों की माला पहनाई, DJ पर थिरका पूरा गांव, देखें Video

बर्थडे पार्टी काफी स्पेशल थी जिसमें दूर दराज से भी लोग पहुंचे. लोगों के बीच शेरा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस पार्टी में इसरार ने लाखों का खर्चा किया.

भैंसे के बर्थडे पर बना दिया माहौल… लाखों उड़ाए, नोटों की माला पहनाई, DJ पर थिरका पूरा गांव, देखें Video

डीजे है लाइट है साउंड है खाने पीने का भी पूरा इंतजाम है. दूर-दूर से रिश्तेदार आए और पूरा गांव जमकर झूमा. ये नजारा किसी शादी के जश्न या बारात का नहीं था. ये नजारा एक बर्थडे पार्टी में दिखा, लेकिन पार्टी इंसान के बर्थडे की नहीं बल्कि जानवर की थी. UP के अमरोहा में एक भैंसे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया. जिसके वीडियो और फोटोज जमकर वायरल हो रहे हैं. 

मामला अमरोहा के सुनगढ़ गांव का है. जहां एक भैंसे के जन्मदिन पर उसके मालिक ने बड़ी दावत दी. इस जश्न में पूरा गांव शामिल हुआ और जमकर दावत उड़ाई. सजा धजा भैंसा डीजे के साथ सड़क पर निकला तो हर कोई थिरकने लगा. 

देखें Video

वीडियो में देख सकते हैं लोग जमकर झूम रहे हैं बैकग्राउंड में ‘यार का बर्थडे’ गाना बज रहा है. बीच में सजा धजा भैंसा शेरा खड़ा है. जिसकी खूब मान मनुहार की जा रही है. 

दरअसल भैंसा शेरा दो साल का हो गया है. इस मौके को मालिक इसरार ने सेलिब्रेट किया. शेरा की बर्थडे पार्टी में पूरे गांव को बुलाया गया. तरह तरह के पकवान बनाए गए. फूलों की मालाओं और रंगीन कपड़ों से शेरा को सजाया गया. जिसे देखने के लिए हर कोई एक्साइटेड था. बर्थडे पार्टी काफी स्पेशल थी जिसमें दूर दराज से भी लोग पहुंचे. लोगों के बीच शेरा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई. इस पार्टी में इसरार ने लाखों का खर्चा किया. इतना ही नहीं उन्होंने शेरा को नोटों की माला भी पहनाई. इसके बाद केक काटा गया और सभी ने दावत की. 

भैंसे की बर्थडे पार्टी पर गांव वालों ने क्या कहा? 

भैंसे के मालिक इसरार की इस दिलेरी की काफी तारीफ हो रही है. गांववालों ने कहा कि, इस तरह की बर्थडे पार्टी पहले कभी नहीं देखी. इलाके में ये पार्टी चर्चा का विषय बनी हुई है. सोशल मीडिया पर भी भैंसे शेरा के वीडियोज वायरल हैं. लोग इसरार को पशु प्रेमी बता रहे हैं. 

यह भी पढ़ें

हालांकि कुछ लोगों ने इसे वायरल होने का अच्छा स्टंट भी बताया. एक यूजर ने लिखा, पैसा ज्यादा है भाई और वायरल होने का बुखार भी. एक ने लिखा, बस चर्चा में आना चाहते हैं. वहीं, एक यूजर ने लिखा, UP वाले माहौल बना देते हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें