Advertisement

उन्नाव: बांगरमऊ में सिरिंज से शराब निकालकर मिलावट करने वाला वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

यूपी के उन्नाव जिले के बांगरमऊ से चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, यहां एक व्यक्ति सिरिंज से शराब को कोल्ड ड्रिंक की बोतल में भरता नजर आ रहा है. देखिए वायरल वीडियो.

उन्नाव: बांगरमऊ में सिरिंज से शराब निकालकर मिलावट करने वाला वीडियो वायरल, मचा हड़कंप

उन्नाव के बांगरमऊ क्षेत्र में देशी शराब में मिलावट का एक गंभीर मामला सामने आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक व्यक्ति को सिरिंज की मदद से शराब की बोतलों में किसी अज्ञात तरल पदार्थ को मिलाते हुए देखा जा रहा है. वीडियो के सामने आते ही स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग में हड़कंप मच गया है.

जांच में जुटा आबकारी विभाग

घटना की जानकारी मिलते ही आबकारी विभाग ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी है. नौबतगंज क्षेत्र में विभाग ने छापेमारी भी की, हालांकि अब तक किसी तरह का ठोस प्रमाण या आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय लोगों में दहशत

इस मामले के सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. लोगों ने शराब की दुकानों पर बिक रही बोतलों की गुणवत्ता और सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं. कई उपभोक्ताओं का कहना है कि अगर यह मिलावट का मामला सही साबित होता है, तो यह सार्वजनिक स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर खतरा बन सकता है.

प्रशासन की अपील

प्रशासन ने लोगो से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस या आबकारी विभाग को दें. साथ ही शराब की बोतलों पर मौजूद सील और पैकिंग की जांच करके ही उसका सेवन करें.

यह भी पढ़ें

इस मामले की जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए प्रशासन वीडियो की तकनीकी जांच और गवाहों के बयान जुटा रहा है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें