Advertisement

8 फीट की लौकी को ताऊ जी ने बताया भिंडी, लोगों को फुलेरा के प्रधान जी की आई याद, VIDEO वायरल

सोशल मीडिया पर एक देसी ताऊ की 8 फीट लंबी लौकी का वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं.

8 फीट की लौकी को ताऊ जी ने बताया भिंडी, लोगों को फुलेरा के प्रधान जी की आई याद, VIDEO वायरल

ताऊ जी के कंधे पर लटकी लौकी को देख लोगों को 'पंचायत' वेब सीरीज के फेमस प्रधान जी की याद आ गई. वीडियो में सफेद कुर्ता-पायजामा पहने एक बुजुर्ग शख्स, जिनकी बोलचाल भी ठेठ देसी है, कंधे पर एक बेहद लंबी लौकी लिए जा रहे हैं.

जब एक शख्स उनसे पूछता है, ये लौकी है? तो ताऊ तुरंत जवाब देते हैं, ना… भिंडी है और फिर हंसते हुए आगे बढ़ जाते हैं. यही देसी ह्यूमर इस वीडियो को खास बना देता है. इंस्टाग्राम पर @gaonkakisankisan हैंडल से पोस्ट किए गए इस वीडियो को अभी तक 11.9 मिलियन व्यूज और 1.98 लाख लाइक्स मिल चुके हैं. लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. कोई कहता है, प्रधानी छोड़ दी क्या? तो कोई लिखता है, फुलेरा से बनराकस की यात्रा शुरू हो चुकी है. एक यूजर तो लोकेशन पूछ बैठा, प्रधान जी, आप कहां मिलेंगे ये लौकी लेने?

उसी अकाउंट पर ताऊ जी के और भी वीडियोज हैं. एक क्लिप में ताऊ कहते नजर आते हैं, इस लौकी के बीज 12 दाने सौ रुपये में दूंगा और दावा करते हैं कि वो 21 तरह के बीज देते हैं. यही नहीं, उनकी सहजता और देसी अंदाज़ ने लोगों का दिल जीत लिया है. 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें