Advertisement

कोहनी मारी, चिकोटी काटी... गडकरी के सामने दो महिला अफसरों में हुआ झगड़ा, VIDEO हुआ वायरल

रोज़गार मेले के दौरान दोनों महिला अधिकारी उस टाइम पर आपस में झगड़ रहीं थी, जब नितिन गडकरी भी उनके सामने मौजूद थे. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए युवाओं से बातचीत की. इसी मेले में दो महिला अधिकारियों के बीच भिड़ंत हुई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

कोहनी मारी, चिकोटी काटी... गडकरी के सामने दो महिला अफसरों में हुआ झगड़ा, VIDEO हुआ वायरल

महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय डाक विभाग के कार्यालय द्वारा एक रोज़गार मेले का आयोजन किया गया था. नागपुर में आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद थे. हालांकि इस दौरान दो महिला अधिकारियों की हरकत का एक वीडियो सोशल मीडिया वो रहा है. 

गडकरी के सामने आपस में भिड़ीं दो महिला अधिकारी

रोज़गार मेले के दौरान दोनों महिला अधिकारी उस टाइम पर आपस में झगड़ रहीं थी, जब नितिन गडकरी भी उनके सामने मौजूद थे. इस दौरान, प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए युवाओं से बातचीत की. इसी मेले में, कुर्सी को लेकर दो महिला अधिकारियों के बीच भिड़ंत हुई और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

वायरल वीडियो में क़ैद हुआ झगड़ा 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में भारतीय डाक विभाग की दो महिला अधिकारी एक ही सोफ़े पर बैठी एक-दूसरे को धक्का देती और एक-दूसरे को हटने के लिए कहती नज़र आ रही हैं. ये पूरा मामला वीडियो में क़ैद हो गया है, जिसमें दोनों महिलाओं के बीच भिड़त देखने को मिल रही है. एक अधिकारी दूसरी को कोहनी से धक्का मार रही हैं और चिकोटी भी काटी जा रही है. कुर्सियों को लेकर हुई यह बहस सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. 

जानें क्या है विवाद

बताया जा रहा है कि ये पूरा विवााद पोस्टरमास्टर जनरल यानि PMG के पद और चार्ज को लेकर है. पोस्टमास्टर जनरल शोभा मधाले जो की नारंगी साड़ी में बैठी हैं, उनका 8 नवंबर को कर्नाटक घरवाड़ में ट्रांसफर हो गया है. वहीं अब नागपुर का चार्ज नवी मुंबई की पोस्टमास्टर जनरल सुचिता जोशी जो कि ग्रे साड़ी में बैठी हैं, उन्हें दिया गया है. वो नागपुर की नई पोस्टरमास्टर जनरल है. 

मधाले ने ट्रांसफ़र ऑडर के ख़िलाफ़ कोर्ट जाकर ट्रांसफ़र पर स्टे ले लिया है. इसलिए मधाले और जोशी के बीच विवाद चल रहा है. वो झगड़ा रोज़गार मेले में भी देखने को मिला है. 

चिकोटी काटी और कोहनी से धक्के भी दिए

सुनने में आ रहा है कि जब दोनों महिला अधिकारी एक ही सोफे पर बैठीं थी, तो उनके बीच झगड़ा देखने को मिला, मधाले ने जोशी के हाथ को धक्का दिया, जिससे सोफे पर पानी गिर गया.

यह भी पढ़ें

आरोप तो ये भी है कि हाथ पर चिकोटी भी काटी और कोहनी से धक्के भी दिए. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के सामने हुई इस अशोभनीय हरकत ने हर किसी को हैरान कर दिया है. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें