Advertisement

कमरे में अकेला शख्स और सामने थीं तीन खूंखार शेरनियां! एक ने दबोचा पैर, दूसरी कूद पड़ी सीने पर… फिर जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा

सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें एक युवक शेरनियों के कमरे में फंसा हुआ नजर आ रहा है. और यहां उसपर शेरनियां बार बार अटैक करती दिख रही है.

कमरे में अकेला शख्स और सामने थीं तीन खूंखार शेरनियां! एक ने दबोचा पैर, दूसरी कूद पड़ी सीने पर… फिर जो हुआ, वो रोंगटे खड़े कर देगा
Viral Video's Pic

शेर और शेरनियों से भला कौन टकरा सकता है! यह इतने खूंखार जानवर हैं कि अगर कोई सामने आ जाए तो उसे चीर-फाड़कर खा सकते हैं. यही वजह है कि चिड़िया घरों में इन्हें हमेशा पिंजरे या बाड़े में बंद करके रखा जाता है. लेकिन ज़रा सोचिए—अगर किसी पिंजरे में कई शेर मौजूद हों और अचानक कोई इंसान भीतर वहां फंस जाए, तो नज़ारा कैसा होगा? सुनकर ही डर सा लगता है, है ना?

दरअसल सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देख कर किसी का भी दिल दहल जाए. वीडियो में एक युवक शेर के पिंजरे के अंदर एक साथ 3 शेरनियों के चंगुल में फंस जाता है. उसके बाद शेरनियों ने युवक के साथ जो किया वो आपको भी डरा देगा.

क्या है वीडियो में?

इस वीडियो में आप देखेंगे कि एक कमरे में तीन-तीन शेरनियां मौजूद हैं. वहां एक युवक भी है. उस युवक को ये शेरनियां दबोचने की कोशिश कर रही हैं. कई बार तो उसे एक शेरनी दबोच भी लेती है, लेकिन युवक बार-बार उससे बचकर निकल जाता है. दूसरी शेरनी उसके पैर पर हमला करती है और उसे नीचे गिराने की कोशिश करती है. हालांकि हर बार युवक बचने में कामयाब हो जाता है. गनीमत रही कि ये शेरनियां जंगली नहीं हैं, वरना इस युवक के साथ क्या होता, यह तो भगवान ही जानते हैं.
संभव है कि यह वीडियो केवल वायरल होने के लिए ही बनाया गया हो, क्योंकि कमरे में मौजूद अन्य युवक इसे रिकॉर्ड कर रहे हैं, लेकिन उनमें से कोई भी उसे बचाने नहीं आता. इस वीडियो की असलियत अब तक सामने नहीं आई है.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें

इस खतरनाक वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @Brutal_0s नाम की आईडी से शेयर किया गया है. 16 अगस्त को डाली गई इस वीडियो को अबतक 590.1K लाइक्स मिल चुके हैं. वहीं कई लोगों ने इसपर कमेंट भी किया. एक यूजर ने लिखा है, ‘ये शेर तो बस खिलवाड़ कर रहे थे. अगर ये सचमुच गंभीर होते तो ये बर्बाद हो जाता’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘भाई बहुत बड़े खतरे में है’, जबकि एक यूजर ने लिखा है कि ‘अब ऐसी गलती बंदा शायद ही कभी करेगा’.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें