Advertisement

प्रमोशन देने का किया था वादा, फिर मुकरा बॉस तो महिला कर्मचारी ने खरीद ली कंपनी, मालिक को निकाला

एक कंपनी ने अपने यहां काम कर रहे महिला को सीईओ बनाने का वादा किया था, लेकिन बाद में जब वो अपने वादे से मुकर गया तब महिला ने कंपनी खरीदने का फैसला किया और बॉस को ही नौकरी से निकाल दिया.

प्रमोशन देने का किया था वादा, फिर मुकरा बॉस तो महिला कर्मचारी ने खरीद ली कंपनी, मालिक को निकाला

एक महिला कर्मचारी ने प्रमोशन ना मिलने से नाराज होकर जो कदम उठाया है, वो हैरान करने वाला है. दरअसल, महिला को जब प्रमोशन नहीं दिया गया तो उस महिला ने पूरी कंपनी को ही खरीद लिया और अपने बॉस को नौकरी से निकाल दिया.

सीईओ बनाने का किया था ऑफर

महिला कर्मचारी को एपलबीज कंपनी में सीईओ की पोजीशन देने का वादा किया गया था, बाद में इसके लिए मना कर दिया गया. इसके कुछ सालों बाद महिला ने पूरी एपलबीज कंपनी खरीदने का फैसला किया और कंपनी के बॉस को भी निकाल दिया, जिसने उसे सीईओ बनाने से मना किया था.

People की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीरियल इंटरप्रेन्योर और रेस्टोरेंट ग्रुप एग्जीक्यूटिव रह चुकी जूलिया स्टीवर्ट एक पॉडकास्ट में बताती है कि वह पहले एपलबीज कंपनी की प्रेसिडेंट थी तब उन्हें वादा किया गया था कि अगर वह कंपनी को फायदा दिलाने में सफल रही तो उन्हें सीईओ का बना दिया जाएगा. स्टीवर्ट बताती है कि उसने एक नई टीम बनाई और कंपनी को ऊपर उठाने में दिन-रात मेहनत की. स्टीवर्ट ने तीन साल की मेहनत के बाद कंपनी को फायदा भी पहुंचाया. वादे के अनुसार जब स्टीवर्ट सीईओ से पूछने गई की अब मेरे प्रमोशन का समय आ गया है तो सीईओ अपनी बात से मुकर गया.

2.3 बिलियन डॉलर में खरीदी कंपनी 

स्टीवर्ट ने कंपनी में जब प्रमोशन ना मिलने के पीछे की वजह मांगी तो उसे वो भी नहीं बताई गई. इन सब चीजों के चलते स्टीवर्ट ने एपलबीज से रिजाइन दे दिया और IHOP (इंटरनेशनल हाउस ऑफ पैनकेक) को जॉइन कर दिया. महिला ने फिर IHOP में पांच साल बिताए, और कंपनी में सफलता मिलने पर बोर्ड ऑफ डायरेक्टर को दूसरी कंपनी खरीदने का सुझाव दिया.

यह भी पढ़ें

दूसरी कंपनी खरीदने के विचार से स्टीवर्ट को ध्यान आया कि वो उसकी पुरानी कंपनी एपलबीज भी खरीद सकते हैं. फिर सोच-विचार के बाद, IHOP ने एपलबीज को 2.3 बिलियन डॉलर में खरीद लिया. स्टीवर्ट ने इसके बाद अपने पुराने बॉस एपलबीज के सीईओ को कंपनी से निकाल दिया, जिसने कभी उससे सीईओ बनाने के झूठा वादा किया था. स्टीवर्ट, डाइन ब्रांड्स ग्लोबल की प्रेसिडेंट और सीईओ रह चुकी है, उसकी उम्र 70 साल की हो चुकी है लेकिन वह अभी भी काम कर रही हैं. वह अभी बोजैंगल्स बोर्ड की सदस्य और कई अन्य जगह पर भी काम करती है. इसके अलावा स्टीवर्ट एक वेलनेस ऐप की फाउंडर भी है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें