Advertisement

अजब पाकिस्तान में गजब चोरी… मैनहोल का ढक्कन चुराने लग्जरी कार लेकर पहुंचे चोर, Video Viral

अपने अजब-गजब काम के कारण पाकिस्तान हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. अब एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे कराची के मेयर ने ट्वीट किया है. आप इस वीडियो को देखकर हैरान हो जाएंगे. इसमें चोर मैनहोल के ढक्कन की चोरी करते नजर आ रहे हैं.

04 Jun, 2025
( Updated: 04 Jul, 2025
01:55 PM )
अजब पाकिस्तान में गजब चोरी… मैनहोल का ढक्कन चुराने लग्जरी कार लेकर पहुंचे चोर, Video Viral

पाकिस्तान एक ऐसा देश है, जिसके बारे में सोचते ही हमें जोकर, भिखारी और न जाने क्या-क्या शब्द याद आने लगते हैं. जहां के लोग आटा-चावल के लिए तरसते है वहां पर चोरों की चांदी ही चांदी है. एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे देख आपको पाकिस्तान के चोरों की रईसी का अंदाजा लग जाएगा. हाल ही में कराची से एक ऐसे ही वीडियो ने ध्यान आकर्षित किया है, जिसे देखकर नेटिजन्स अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं. 49 सेकंड के इस वीडियो में आप देखेंगे कि पाकिस्तान में कैसे चोरी का लेवल ‘रईसी’ की हदें पार कर गया है.

यह मामला मैनहोल के ढक्कन की चोरी का है, लेकिन चोरों का तरीका काफी ‘क्लासी’ था. वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि एक चमचमाती कार सड़क किनारे आकर रुकती है. फिर उसमें से सज्जन टाइप के दो चोर निकलते हैं. फिर दोनों बड़े ही आराम से सीवर के ऊपर से ढक्कन उठाते हैं, और कार की डिक्की में रखकर वहां से चलते बनते हैं.

यह भी पढ़ें

कराची के मेयर ने शेयर किया वीडियो
कराची के 27वें मेयर मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने जैसे ही एक्स @murtazawahab1 पर यह वीडियो शेयर किया, कमेंट्स की बौछार हो गई. उनकी पोस्ट पर पाकिस्तानियों ने जमकर भड़ास निकाली है. एक यूज़र ने लिखा कि ‘जब सरकार को इसकी परवाह नहीं है तो इस देश के लिए कोई उम्मीद नहीं है.’ एक अन्य यूजर ने मजाक बनाते हुए लिखा ‘यहां तक ​​कि चोर भी होंडा में आते हैं...जिन्ना का सपना जीवित है और फल-फूल रहा है.’ एक अन्य यूजर लिखता है ‘गटर छाप लोग गतर का धक्कान हे चुराएंगे..शाबाश पोर्किस्तान.’ कुल मिलाकर, इस वीडियो ने पाकिस्तान की आर्थिक और सामाजिक स्थिति पर एक दिलचस्प, लेकिन कड़वी सच्चाई को सामने ला दिया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें