Advertisement

स्मार्टफोन का बुखार फैल रहा है: बच्चों के बाद कुत्तों ने भी कर दिया फोन हेरफेर, वीडियो देख सिर पीट लेंगे आप

बच्चों के बाद अब कुत्तों पर भी स्मार्टफोन का बुखार चढ़ गया है. एक वायरल वीडियो में पालतू कुत्ते को मालिक के फोन के साथ खेलते और वीडियो कॉल करने की कोशिश करते देखा गया. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों को हँसी के साथ-साथ चौंका भी रही है.

स्मार्टफोन का बुखार फैल रहा है: बच्चों के बाद कुत्तों ने भी कर दिया फोन हेरफेर, वीडियो देख सिर पीट लेंगे आप

आजकल स्मार्टफोन की लत सिर्फ इंसानों तक सीमित नहीं रह गई है, बल्कि हमारे पालतू जानवर भी इसकी चपेट में आ रहे हैं. एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक गोल्डन रिट्रीवर कुत्ता अपने खाने को तभी खाता है, जब उसके मालिक स्मार्टफोन पर एक रंगीन वीडियो खेलते हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए यूजर @Phenom962 ने लिखा, "बच्चों तक तो ठीक था, अब डॉग्स भी... "

स्मार्टफोन देखकर खाना खा रहा कुत्ता!

वीडियो में देखा जा सकता है कि कुत्ता जमीन पर आराम से बैठा है और उसके सामने एक शख्स एक स्मार्टफोन लेकर खड़ा हुआ है. स्क्रीन पर कोई डॉग वीडियो चल रहा है जिसमें दूसरे कुत्ते उछल-कूद कर रहे हैं. जैसे ही वीडियो शुरू होता है, यह पालतू डॉगी भी बड़ी दिलचस्पी से उसे देखने लगता है. इस बीच उसका मालिक धीरे-धीरे उसे खाना खिलाता है और वो बिना ध्यान दिए आराम से सब खा जाता है. वीडियो देखकर यूजर्स के चेहरे पर हंसी थम नहीं रही. 

मालिक को देख नकल करने लगते हैं पालतू जानवर?

आपको बता दें कि पालतू जानवर अक्सर अपने मालिकों के व्यवहार को देखकर चीजें सीखते हैं. अगर घर में लोग लगातार फोन पर वीडियो देखते रहते हैं, तो कुत्ते भी उसी गतिविधि की नकल करने लगते हैं. यही कारण है कि आजकल कई डॉग्स को टीवी और मोबाइल स्क्रीन में रुचि बढ़ती जा रही है. वीडियो वायरल होने के बाद अब हर कोई इसे लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है.

शोध क्या कहता है?

हाल ही में प्रकाशित एक अध्ययन (नेचर, 2025) में पाया गया है कि कुत्तों का स्क्रीन के प्रति व्यवहार उनकी व्यक्तित्व विशेषताओं पर निर्भर करता है. अधिकांश कुत्ते 1 से 5 मिनट तक कुत्तों पर केंद्रित सामग्री को देखने में रुचि दिखाते हैं. विशेषज्ञ क्या सोचते हैं?पशु व्यवहार विशेषज्ञों का कहना है कि कुत्ते दृश्य उत्तेजना के प्रति संवेदनशील होते हैं, और रंगीन वीडियो उनकी रुचि जगाते हैं. लेकिन अगर कुत्ते खाने के लिए भी स्मार्टफोन पर निर्भर होने लगें, तो यह उनकी प्राकृतिक आदतों को प्रभावित कर सकता है.

यूजर्स भी ले रहे मजे

यह भी पढ़ें

लोग मजाक में कह रहे हैं कि “अब तो इंसान ही नहीं, कुत्ते भी डिजिटल हो गए हैं.” कुछ यूजर्स ने लिखा कि “भाई, अब पेट्स को भी स्क्रीन टाइम लिमिट लगानी पड़ेगी.” वहीं कई लोगों ने इसे “जनरेशन Z डॉगी” नाम दे दिया है. वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे शेयर किया है. वीडियो को @Phenom962 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों लोगों ने देखा है तो वहीं कई लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें