Advertisement

बौध भिक्षुओं के साथ बनाती थी यौन संबंध, फिर करती थी ब्लैकमेल, 80 हजार फोटो-वीडियो के साथ मिस गोल्फ गिरफ्तार

थाइलैंड की एक महिला ने बौध भिक्षुओं को अपना निशाना बनाना शुरू किया. एक-एक कर उसने कुल 9 भिक्षुओं के साथ शारीरिक संबंध बनाए. बाद में यह महिलाएं इन भिक्षुओं को ब्‍लैकमेल करने लगी.

बौध भिक्षुओं के साथ बनाती थी यौन संबंध, फिर करती थी ब्लैकमेल, 80 हजार फोटो-वीडियो के साथ मिस गोल्फ गिरफ्तार

थाइलैंड की महिला बौध भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाने के दौरान वीडियो और पिक्‍चर्स बनाकर करती थी ब्लैकमेल, अब इस मामले में थाई पुलिस ने कड़ा एक्‍शन लेते हुए महिला को अरेस्‍ट कर लिया है. पुलिस ने बताया कि "मिस गोल्फ" नामक यह महिला तीन सालों में लगभग 385 मिलियन बाट यानी करीब 102 करोड़ रुपये की उगाही कर चुकी है. 

80 हजार से ज्यादा तस्वीरें और वीडियो बरामद 

थाई पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि उसके घर की तलाशी लेने वाले जांचकर्ताओं को भिक्षुओं को ब्लैकमेल करने के लिए इस्तेमाल की गई 80,000 से ज्‍यादा तस्वीरें और वीडियो मिले हैं. यह कांड थाईलैंड के बेहद प्रतिष्ठित बौद्ध संस्थान को झकझोर देने वाला है. पुलिस ने कहा कि यह मामला पहली बार जून के मध्य में सामने आया था. उन्हें पता चला कि बैंकॉक में एक मठाधीश ने एक महिला द्वारा जबरन वसूली के बाद अचानक भिक्षुणीत्व छोड़ दिया था.

बौद्ध धर्म संस्था करेगी विशेष समिति का गठन

यह भी पढ़ें

पुलिस ने बताया कि मिस गोल्फ का मई 2024 में भिक्षु के साथ संबंध था. महिला ने दावा किया कि उसका बच्‍चा भिक्षु से है. उन्होंने 70 लाख से ज़्यादा बाट (baht) की बाल सहायता राशि की मांग की थी. इसके बाद अधिकारियों को पता चला कि अन्य भिक्षुओं ने भी इसी तरह मिस गोल्फ को पैसे भेजे थे. इसके बाद पुलिस को महिला के ब्‍लैकमेलिंग के धंधे का पता चला. पुलिस ने आगे बताया कि लगभग सारा पैसा निकाल लिया गया है और उसमें से कुछ ऑनलाइन जुए में इस्तेमाल किया गया है. उन पर जबरन वसूली, मनी लॉन्ड्रिंग और चोरी का सामान प्राप्त करने सहित कई आरोप हैं. पुलिस ने लोगों के लिए “दुर्व्यवहार करने वाले भिक्षुओं” की रिपोर्ट करने के लिए एक हॉटलाइन भी शुरू की है. इस घोटाले के बाद थाई बौद्ध धर्म की शासी संस्था संघ सुप्रीम काउंसिल ने कहा है कि वह मठ के नियमों की समीक्षा के लिए एक विशेष समिति का गठन करेगी.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें