Advertisement

'कई धर्मों को पढ़ा, लेकिन सनातन सबसे अच्छा', मेंहदी अली ने सपरिवार त्यागा इस्लाम, मंत्रोच्चार के बीच बने हिंद

यूपी के कौशंबी में सनातन संस्कृति की लहर दिख रही है. यहां एक और मुस्लिम परिवार ने पूरे हिंदू रीति-रिवाज के साथ अपने पूर्ववर्ती इस्लाम धर्म का त्याग किया और सनातन धर्म अपना लिया. मेंहदी अली से अनुज प्रताप बनने को लेकर उन्होंने कहा कि कई धर्मों को पढ़ा, समझा, लेकिन सबसे बेहतर, अच्छा हिंदू धर्म ही लगा. उन्होंने सनातनी बनने की कई और भी वजहें बताईं. अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

'कई धर्मों को पढ़ा, लेकिन सनातन सबसे अच्छा', मेंहदी अली ने सपरिवार त्यागा इस्लाम, मंत्रोच्चार के बीच बने हिंद

मंदिर, वैदिक मंत्रोच्चार, कई लोगों की मौजूदगी, मांग में सिंदूर…. यूपी के कौशांबी जिले से अजब-गजब मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम परिवार के करीब तीन लोगों ने सनातन संस्कृति से प्रभावित होकर हिंदू धर्म अपना लिया है. इन लोगों ने कहा कि हिंदू बनकर वो बहुत ही अच्छा महसूस कर रहे हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक हाल के दिनों में अपना धर्म बदलकर हिन्दू बनने बनने वालों कों सनातन रीति-रिवाज बहुत ही पसंद आ रहा है. इनकी मानें तो परिवार में महिलाओं की बहुत ही इज्जत की जाती है. कहा जा रहा है कि हाल के दिनों में जिले में लगातार मुस्लिम समुदाय के लोग धर्म परिवर्तन कर रहे हैं.

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सराय अकील थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाले मेहंदी अली ने अपने परिवार के साथ मुस्लिम धर्म का त्याग कर हिंदू धर्म अपना लिया. उन्होंने इस दौरान मीडिया से बातचीत में कहा कि वो हिंदू धर्म अपनाकर अपने आप को सौभाग्शाली समझते हैं.

मेहंदी अली बने अनुज प्रताप

जहां तक सनातन धर्म अपनाने का सवाल है तो मेहंदी अली सपरिवार मंझनपुर के दुर्गा मंदिर पहुंचे और हिंदू रीति रिवाज से पूजा अर्चना की. उन्होंने इस दौरान पूरी पद्धति के साथ मेहंदी अली ने अपने परिवार के साथ मंझनपुर दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर हिंदू रीति रिवाज से अपना नाम मेहंदी अली से बदलकर अनुज प्रताप रखा. वहीं उनकी पत्नी का नाम भी समा बानो से बदलकर सौम्या हो गया है. इसके साथ छोटी बेटी का उर्वा से उर्वीजा नाम रखा है. 
 
'कई धर्मों को पढ़ा, लेकिन सबसे अच्छा धर्म सनातन धर्म'

कौशांबी पुरखास गांव के रहने वाले मेहंदी अली की शादी 7-8 वर्ष पहले मुस्लिम सामुदाय की ही सायमा बानो नाम की युवती से हुई थी. दोनों का निकाह मुस्लिम रीति रिवाज़ से हुआ था. दोनों की शादी से एक 3 वर्ष की एक बेटी भी है. मीडिया से बात करते हुए मेंहदी अली ने सनातनी बनने और धर्म परिवर्तन का कारण भी बताया. 

अनुज उर्फ मेहंदी ने कहा कि उन्होंने मैंने कई धर्म ग्रंथों-किताबों को पढ़ा और समझा, लेकिन उन्हें इन सबमें सबसे अच्छा धर्म सनातन धर्म लगा. वो इस दौरान सनातन संस्कृति की भव्यता की भी तारीफ करते नजर आए.

सनातन धर्म बहन एवं बेटियों का दर्जा काफी ऊपर

अनुज ने अपने धर्म परिवर्त की एक और वजह बताई. उन्होंने बताया कि उन्हें हिंदुओं की संस्कृति में क्या सबसे अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि सनातन धर्म में मां, बहन एवं बेटियों की काफ़ी इज्जत की जाती है. इनका दर्जा बहुत ऊपर है. इन्हें सम्मान की नजर से देखा जाता है. इसके साथ-साथ कई और चीजें भी हैं जिसने उन्हें प्रभावित किया.

यह भी पढ़ें

वहीं सायमा बानो से सौम्या बनीं अनुज प्रताप की पत्नी ने कहा कि सनातन धर्म मुझे बहुत ही अच्छा लगता है. सौम्या ने आगे कहा कि वो पहले से ही अपना मुस्लिम धर्म छोड़कर सनातन धर्म अपनाना चाहती थीं. अब जाकर ये संभव हो पाया है. मैंने अपने पति एवं बेटी के साथ हिंदू धर्म अपनाया है.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें