Advertisement

नोएडा DM मेधा रूपम के जज्बे को सलाम, भारी बारिश में भी नहीं रोका काम, VIDEO हुआ VIRAL

नोएडा की डीएम मेधा रूपम का एक वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नोएडा के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थी. भारी बारिश में जिस तरह से वो अपना काम करती नज़र आईं उनके इस जज्बे की खूब चर्चा हो रही है.

नोएडा DM मेधा रूपम के जज्बे को सलाम, भारी बारिश में भी नहीं रोका काम, VIDEO हुआ VIRAL
नोएडा डीएम ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया

कहते हैं अगर कुछ करने का जज्बा हो तो कोई भी मुश्किल आपके आड़े नहीं आती है. अगर आप ठान लो, तो किसी भी काम को पूरा करने से आपको कोई नहीं रोक सकता. 

बाढ़ प्रभावितों के पास पहुंचीं नोएडा की DM

सोशल मीडिया पर इस वक्त साल 2014 बैच की आईएएस अधिकारी मेधा रूपम का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो नोएडा के कुछ बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंची थी. 

मेधा रूपम इन दिनों नोएडा में डीएम के पद पर कार्यरत है. वो यूपी की सबसे चर्चिच आईएएस अधिकारियों में से एक है, जो एक बार फिर से चर्चा में आ गई हैं. दरअसल उनके वायरल वीडियो की खूब चर्चा हो रही हैं, साथ ही वीडियो में उनके अंदाज़ की खूब तारीफ़ हो रही है. 

डीएम साहिबा को भारी बारिश भी नहीं रोक पाई

बता दें कि यमुना नदी में बाड़ जलस्तर से गौतमबुद्ध नगर प्रशासन हाई अलर्ट पर है. यही वजह है कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मेधा रूपम ख़ुद फील्ड पर पहुंच गई. इस दौरान कलेक्टर साहिबा ने बाढ़ से प्रभावित शरणार्थियों समेत बच्चों से बातचीत की, उन्होंने लोगों का हाल जाना और उनकी परेशानियां भी सुनी. साथ ही उन्होंने बच्चों की जरूरतों की चीजें भी बटवाईं. 

 हैरान करने वाली बात तो ये है कि भारी बारिश होने के बावजूद भी मेधा रूपम ने शरणार्थियों से जाकर बात की और उनकी जरूरतों को पूरा करने में भी ध्यान दिया. वो बारिश में अपना काम किए बिना लौटकर वापस नहीं गईं, बल्कि उन्होंने पूरी शिद्दत ने अपनी जिम्मेदारी निभाई. अब मेधा रूपम का ये दिल छू लेने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

 शरणार्थियों की चिकित्सीय समस्या का किया समाधान

इस दौरे के दौरान नोएडा की डीएम मेधा रूपम ने प्रभावित परिवारों के लिए बनाए गए शरणालय व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने नोएडा के सेक्टर 135 और सेक्टर 150 में निरीक्षण के दौरान वहां उपलब्ध कराए गए खाने पीने की चीजें, आवास, पेयजल, शौचालय और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया. इतना ही नहीं स्वच्छता आदि की जानकारी भी ली. 

मेधा रूपम ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो पोस्ट की है, इसी के साथ उन्होंने लिखा, यमुना नदी के बढ़े जल स्तर से प्रभावित परिवारों हेतु बने 135 सेक्टर स्थित शरणालयों का स्थलीय निरीक्षण किया, चिकित्सीय टीम से वार्ता कर शरणार्थियों की चिकित्सीय समस्या को समझ कर समाधान हेतु टीम को लगाया. 

बच्चों में किताबें और जरूरी सामग्री बांटी

वहीं डीएम साहिबा ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने की वजह से किताबें और जरूरी सामग्री भी बंटवाईं. उन्होंने अफसरों को साफ निर्देश दिया कि पाठशाला का संचालन नियमित रूप से हो और बच्चों की शिक्षा में किसी तरह की रुकावट न आए. उन्होंने बच्चों से बातचीत कर उनकी परेशानियां भी पूछीं. 

इसे लेकर उन्होंने अपने एक्स कुछ वीडियो और तस्वीरें भी पोस्ट की हैं. साथ ही उन्होंने लिखा, “यमुना नदी के बढ़े जल स्तर से प्रभावित परिवारों हेतु बने 135 सेक्टर स्थित शरणालयों में चल रहें पाठशाला में बच्चों की पढ़ाई का विस्तार से जायजा लिया, पुस्तकों का वितरण किया व बच्चों से वार्ता की.”

महिलाओं में सेनेटरी पैड बांटे

इसके अलावा उन्होंने महिलाओं में सेनेटरी पैड बांटे,  मवेशियों की व्यवस्था देखी व जो परिवार बंधे से बाढ़ शरणालय नहीं आए उनको शरणालय में आने को प्रेरित किया. 

गौशाला का भी निरीक्षण किया

इतना ही नहीं डीएम साहिबा न सेक्टर-135 में स्थापित अस्थायी गौशाला का भी निरीक्षण किया. उन्होंने वहां चारा-पानी, स्वच्छता, पशु चिकित्सा एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं का अवलोकन किया. 

नोएडा से पहले  मेधा रूपम कासगंज जिले की डीएम थीं

बताते चलें की नोएडा से पहले आईएएस मेधा रूपम कासगंज जिले की डीएम थीं. वह शूटिंग खिलाड़ी के तौर पर भी अपनी पहचान बना चुकी हैं.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें