Advertisement

मिलेनियम सिटी की सड़कें बनीं 'समंदर'! 20 किलोमीटर लंबा जाम, स्कूल बंद, कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम... भारी बारिश से गुरुग्राम बेहाल

बारिश ने हरियाणा सरकार की पोल खोलकर रख दी है. गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए.

मिलेनियम सिटी की सड़कें बनीं 'समंदर'! 20 किलोमीटर लंबा जाम, स्कूल बंद, कंपनियों में वर्क फ्रॉम होम... भारी बारिश से गुरुग्राम बेहाल
Gurugram Waterlogging

साइबर सिटी गुरुग्राम में सोमवार को हुई भारी बारिश के बाद मंगलवार को जलभराव की समस्या देखने को मिली. भारी बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जलभराव हो गया, जिस कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ.
गुरुग्राम के सेक्टर-10 इलाके की सड़कों पर मंगलवार सुबह जलभराव हो गया, जिसके कारण लोग अपने घरों में कैद होने को मजबूर हो गए. इतना ही नहीं, जलभराव के कारण सड़क से गुजर रही गाड़ियों को भी परेशानी उठानी पड़ी.

ऑनलाइन क्लासेज और WFH जारी

जिला प्रशासन ने गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद की स्थिति के मद्देनजर स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेज आयोजित करने का आदेश जारी किया है. इसके साथ ही, कॉरपोरेट कार्यालयों और निजी संस्थानों को अपने कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम की सुविधा देने के निर्देश दिए गए हैं ताकि सड़कों पर यातायात की भीड़ से बचा जा सके.

प्रमुख मार्गों पर जाम जैसी स्थिति

बताया जा रहा है कि शहर में जलभराव के कारण कई प्रमुख मार्गों पर जाम की स्थिति बनी हुई है. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस और नगर निगम की टीमें जल निकासी के लिए कार्य कर रही हैं, लेकिन अपर्याप्त ड्रेनेज सिस्टम और नालों की समय पर सफाई न होने के कारण समस्या बनी हुई है. इस बीच, स्थानीय नागरिक सोशल मीडिया पर जलभराव की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं.

बता दें कि सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई, जिससे तापमान में तेजी से गिरावट आई. गुरुग्राम में बारिश के चलते कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. गुरुग्राम से लेकर साउथ दिल्ली तक बारिश ने जनजीवन ठप कर दिया. जगह-जगह सड़कें जलमग्न हो गईं, गाड़ियां रेंगती रहीं और ऑफिस जाने वाले लोग घंटों जाम में फंसे रहे. कई इलाकों में घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया, जिससे लोगों की मुश्किलें और बढ़ गईं. 

सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़

इधर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. ट्विटर से लेकर फेसबुक तक, हर जगह बारिश के बाद की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं और प्रशासन-नगर निगम को निशाने पर लिया जा रहा है.सोशल मीडिया पर बारिश के बाद लोगों ने जमकर भड़ास निकाली. ट्विटर पर #DelhiRains और #GurugramRains ट्रेंड करने लगे. एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा—"बारिश होते ही गुरुग्राम की सड़कें स्विमिंग पूल बन जाती हैं."



दूसरे ने वीडियो शेयर कर कहा "दिल्ली का इंफ्रास्ट्रक्चर सिर्फ फाइलों में है, थोड़ी सी बारिश पूरी पोल खोल देती है."
कई यूजर्स ने प्रशासन से सवाल पूछा कि करोड़ों रुपए खर्च करने के बावजूद जलभराव की समस्या क्यों जस की तस है. वहीं कुछ ने हल्के-फुल्के अंदाज़ में लिखा "गुरुग्राम के सेक्टर 29 में वाटर स्पोर्ट्स शुरू कर दीजिए, नाव की सवारी मुफ्त में मिलेगी."

 

जलभराव पर गरमायी राजनीति

यह भी पढ़ें

कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सोमवार को गुरुग्राम में जलभराव और नाले की समस्याओं को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर निशाना साधा. उन्होंने जाम का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "2 घंटे की बारिश- 20 किमी का गुरुग्राम जाम. मुख्यमंत्री नायब सैनी केवल 'राज्य हेलीकॉप्टर' में उड़ते हैं और सड़कों पर नहीं चलते, यह गुरुग्राम के हाइवे का 'हेलीकॉप्टर शॉट' है. बारिश की तैयारी और नालों, सीवेज और ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए खर्च किए गए करोड़ों रुपए का यही हाल है. यह भाजपा का 'ट्रिपल इंजन मॉडल' है."

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें