Advertisement

‘क्या माल लग रही है, मुझे आंख भी मारी’, CNG पंप पर हुए थप्पड़ कांड पर SDM की पत्नी का बयान, VIRAL हुआ VIDEO

राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित एक CNG पंप पर प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा का सीएनजी भरवाने को लेकर कर्मचारियों संग झगड़ा हो गया. बात इतनी बड़ गईं कि दो पक्षों ने एक दूसरे पर थप्पड़ तक जड़ दिए. एसडीएम की पत्नी ने कर्मचारियों के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ की FIR दर्ज कराई है.

23 Oct, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
05:15 PM )
‘क्या माल लग रही है, मुझे आंख भी मारी’, CNG पंप पर हुए थप्पड़ कांड पर SDM की पत्नी का बयान, VIRAL हुआ VIDEO

राजस्थान के भीलवाड़ा में स्थित एक CNG पंप पर जमकर हंगामा देखने को मिला. मामला प्रतापगढ़ के एसडीएम छोटू लाल शर्मा से जुड़ा है. जिनका सीएनजी पंप पर कुछ कर्मचारियों से झगड़ा हो गया. मामला इस कदर बढ़ गया की बात हाथापाई चक पहुँच गई.

पेट्रोल पंप पर हुआ हंगामा 

दरअसल बात कुछ ऐसी है कि एसडीएम छोटू लाल शर्मा अपनी के साथ पंप पर सीएनजी भरवाने गए थे. गाड़ी में पहले गैस भरवाने की बात को लेकर पंप के कर्मचारियों और एसडीएम के बीच हाथापाई हो गई. अधिकारी की कार से पहले एक अन्य कार में सीएनजी भरने को लेकर हुए विवाद के बाद ये झगड़ा शुरू हुआ. 

एसडीएम की पेट्रोल पंप कर्मचारियों संग हुई हाथापाई 

एसडीएम ने कर्मचारी द्वारा दूसरी कार में सीएनजी भरने पर आपत्ति जताई और तर्क दिया कि उनकी कार में पहले सीएनजी भरी जानी चाहिए क्योंकि वह पहले पहुँच गए थे इस दौरान, एक अन्य पेट्रोल पंप कर्मचारी ने हस्तक्षेप किया, लेकिन अधिकारी ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने कई थप्पड़ एसडीएम को जड़ दिए. इस पूरी घटना का सीसी टीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

एसडीएम की पत्नी ने दर्ज कराई FIR

एसडीएम की पत्नी दीपिका व्यास ने इस मामले में  पेट्रोल पंप कर्मचारियों के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ की FIR दर्ज करवाई है. शिकायत में उन्होंने लिखा, पेट्रोल पंप कर्मी ने मुझे आंख मारी, जिससे मेरे पति गुस्से में आ गए और उन्होंने कर्मचारी को डांट लगाई. इसके बाद कर्मचारी हमारी गाड़ी छोड़कर पीछे खड़ी गाड़ी में पेट्रोल भरने लगा और कहा क्या माल लग रही है’. मेरे पति ने विरोध किया तो तीन लोगों ने हम पर हमला कर दिया.

पुलिस ने तीन कर्मचारियों को किया गिरफ़्तार

यह भी पढ़ें

घटना की जानकारी मिलते ही रायला पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. एसडीएम को थप्पड़ मारने की घटना के सिलसिले में तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि घटना के सिलसिले में पंप के तीन कर्मचारियों - दीपक माली, प्रभु लाल कुमावत और राजा शर्मा को गिरफ्तार किया गया है. मामले की आगे की जाँच की जा रही है. ताकि ये पता लगाया जा सकें की आखिर असल में दोषी कौन है

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें