निर्जला एकादशी के दिन सड़क पर 'लप्पू सचिन' ने खुलेआम बांटी शराब-बीयर, वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन
जयपुर में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने बीच सड़क पर लोगों को फ्री में बीयर और शराब पिला दिया. इसका वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. पुलिस ने वीडियो पर एक्शन लेते हुए सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
Follow Us:
जयपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है. जहां रील बनाने के चक्कर में एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और यूट्यूबर ने हदें पार कर दीं. लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन ने लोगों का अटेंशन पाने और व्यूज-लाइक्स के लिए खुलेआम सड़क पर लोगों के बीच शराब और बीयर बांटी. इस कार्य का वीडियो बनाया और उसे पोस्ट कर दिया. ये कार्य उसने निर्जला एकादशी के दिन किया. जिसपर धर्मिक संगठन के लोग भड़क गए. धार्मिक संगठनों के विरोध के बाद जयपुर पुलिस ने मुख्य आरोपी सचिन सेन उर्फ लप्पू सचिन और उसके छह साथियों को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब-बीयर पिलाते वीडियो पोस्ट
घटना जयपुर के मानसरोवर इलाके की है, जहां निर्जला एकादशी के दिन कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में बीयर और शराब की बोतलें लेकर निकले. धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हुए उन्होंने राह चलते वाहन चालकों को रुकवाया और फ्री में शराब परोसी. वहीं खड़े होकर पीने के लिए उकसाया और पूरी घटना की वीडियो भी बनाया. इस वीडियो को उन लोगों ने सोशल साईट पर अपलोड भी कर दिया.
जयपुर की सड़कों पर “शराब पार्टी” सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर लप्पू सचिन ने जयपुर की सड़कों पर खुलेआम बांटी शराब,राह चलते लोगों को रोक-रोक कर पिलाई शराब एकादशी जैसे पवित्र दिन शरबत की तरह बांटी शराब सोशल मिडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। @RajPoliceHelp @jaipur_police pic.twitter.com/aAHxvFpXSA
— 𝐒𝐚𝐦𝐚𝐧𝐭 𝐒𝐡𝐞𝐤𝐡𝐚𝐰𝐚𝐭 (@SamantShekhawat) June 10, 2025
पुलिस ने लिया तगड़ा एक्शन
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि शहर की सड़कों पर शराब बांटने का वीडियो सामने आया था. जिसके आधार पर मानसरोवर थाना पुलिस ने वीडियो में दिखाई दे रही स्कोर्पियो गाड़ी के नम्बर के आधार पर मालिक की तलाश की. वीडियो को वायरल करने वाले मुख्य आरोपी लप्पू सचिन उर्फ सचिन सेन से पूछताछ हुई. इसके आधार पर उसका सहयोग करने वाले उसके साथी प्रदीप कड़वासरा, विकास वर्मा, अभिषेक निर्मल, सुनील कुमार, आदित्य महरिया और अंकित को गिरफ्तार किया गया.
"लप्पू सचिन" ने निर्जला एकादशी जैसे पवित्र हिंदू त्योहार पर ध
👉जयपुर की सड़कों पर शराब बाँटते हुए वीडियो वायरल हुआ
👉अब पुलिस की गिरफ्त में है और माफी माँग रहा है
लेकिन सवाल —
वो 20 लाख लोग कौन हैं जो ऐसे लोगों को फॉलो करते हैं? pic.twitter.com/zfsuPmmdaA— Nehra Ji (@nehraji77) June 11, 2025यह भी पढ़ें
वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि निर्जला एकादशी पर्व पर आमजन द्वारा जल/शरबत वितरण किया जाता है, लेकिन हमने यह वीडियो किसी आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए नहीं बनाया बल्कि सोशल मीडिया पर फालोवर्स बढ़ाने के लिए बनाया था. उस दिन निर्जला एकादशी पूर्व होने के कारण आमजन की भावनाओं को ठेस पहुंच गई, जिसके लिए हम सभी माफी मांगते हैं.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें