Advertisement

बिहार में बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर सवार होकर जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, VIDEO वायरल हुआ तो होने लगे ट्रोल

तारिक अनवर कटिहार में बाढ़ के बाद कई इलाकों का जायजा ले रहे थे. उन्होंने कई गांवों का दौरा किया, बाढ़ प्रभावितों से बात की. इस दौरान जब सांसद जी का सामना कीचड़ और पानी से भरे गड्डो से हुआ तो वह बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर सवार हो गए. तारिक अनवर ने जनता के कंधे पर चढ़कर उनकी पीड़ा सुनी.

08 Sep, 2025
( Updated: 08 Sep, 2025
01:19 PM )
बिहार में बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर सवार होकर जायजा लेने पहुंचे कांग्रेस सांसद तारिक अनवर, VIDEO वायरल हुआ तो होने लगे ट्रोल

बाढ़-बारिश के बीच आपने नेताओं को जायजा लेते तो देखा ही होगा. कोई हेलिकॉप्टर पर सवार होकर बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा करता है तो कोई ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकल पड़ता है, लेकिन क्या आपने कंधे पर सवार होकर भी किसी नेता को बाढ़ का दौरा करते हुए देखा है? अगर नहीं देखा तो अब देख लीजिए. बिहार के कटिहार में ये नजारा देखने को मिला है. जब कांग्रेस सांसद तारिक अनवर कटाव क्षेत्र का दौरा करने पहुंचे. इस दौरान वह एक लड़के के कंधे पर चढ़ गए. सांसद महोदय के इस अनोखे दौरे का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. 

दरअसल, तारिक अनवर कटिहार में बाढ़ के बाद कई इलाकों में हुई कटाव की घटनाओं पर जानकारी ले रहे थे. इस दौरान वह बरारी और मनिहारी विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने कई गांवों का दौरा किया, बाढ़ प्रभावितों से बात की. इस दौरान जब सांसद जी का सामना कीचड़ और बारिश से भरे गड्डो से हुआ तो वह बाढ़ पीड़ितों के कंधे पर सवार हो गए. तारिक अनवर ने जनता के कंधे पर चढ़कर उनकी पीड़ा सुनी. 

वीडियो में देख सकते हैं तारिक अनवर बाढ़ पीड़ित के कंधे पर चढ़े हुए हैं. शख्स उन्हें पानी के बीच से निकालकर लेकर जा रहा है. शख्स के हाथ में उसकी चप्पल भी है. इस दौरान एक और बाढ़ पीड़ित कांग्रेस सांसद को संभालने के लिए उनके पैर पकड़े हुए है, ताकि सांसद महोदय की सुरक्षा में कोई चूक न हो जाए. कहीं पानी के छींटे उनके सुर्ख सफेद कपड़ों को खराब न कर दे. तारिक अनवर के पीछे-पीछे उनके कार्यकर्ता, पुलिस और बॉडीगार्ड चल रहे हैं और शख्स के कंधे पर चढ़े हुए सांसद मुस्कुरा रहे हैं. 

तारिक अनवर का ये वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं. किसी ने लिखा, ये कटिहार में बाढ़ पीड़ितों का दर्द बांटने गए है या फिर पीड़ितों के ऊपर चढ़कर और दर्द दे रहे है ?

एक शख्स ने लिखा, थोड़ा भी शर्म लिहाज बाकी रहता, तो राजनीति छोड़ दिए होते 

वहीं, तारिक अनवर का वीडियो वायरल होने के बाद BJP को भी कांग्रेस पर निशाना साधने का बड़ा मौका मिल गया. BJP ने इसे कांग्रेस की गरीब विरोधी मानसिकता बताया. पार्टी ने X पोस्ट पर लिखा, बिहार के कटिहार में बाढ़ का जायजा लेने पहुंचे कांग्रेसी सांसद तारिक अनवर ग्रामीणों के कंधे पर ही सवार हो गए. पीड़ित को और पीड़ा देना,  कब तक गरीब और ग्रामीण लोगों का इस तरह अपमान करेगी कांग्रेस?

तारिक अनवर पर कांग्रेस ने क्या कहा? 

बिहार चुनाव को देखते हुए BJP ने इसे बड़ा मुद्दा बना लिया. मामला गर्माने के बाद कांग्रेस की ओर से सफाई दी गई. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने कहा कि, सांसद बाढ़ ग्रस्त इलाके का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान शिवनगर सोनाखाल पहुंचे थे, जहां उनकी भीषण गर्मी और धूप के कारण तबियत खराब हो गई और चक्कर आने लगे. जिसके बाद ग्रामीणों ने अपना प्रेम दिखाया और सांसद को गोद में उठा लिया. 

सवाल उठता है कि अगर सांसद तारिक अनवर की तबियत ही खराब थी तो उनके साथ चल रहे बॉडीगार्ड भी उन्हें सहारा दे सकते थे. क्या बाढ़ इलाके का दौरा करना केवल संवेदनशीलता का दिखावा था? चुनाव के समय तो ये ही नेता जनता को ही अपना भगवान मान लेते हैं और चुनाव के बाद खुद भगवान बनकर कीचड़ में पांव भी नहीं रखना चाहते. 

बाढ़ से कई गांवों में भीषण कटाव

यह भी पढ़ें

कटिहार के कई इलाकों में बाढ़ से तबाही का मंजर देखने को मिला. कई गांव में कटाव से नदी में समा गए. इसी बीच कटिहार के सांसद तारिक अनवर और मनिहारी विधायक मनोहर प्रसाद सिंह धुरयाही पंचायत पहुंचे थे. यहां उन्होंने हालात का जायजा लिया. बाढ़ के बाद हुए नुकसान का आकलन किया. इस दौरान सांसद और विधायक ने लोगों की समस्याएं भी सुनी औऱ उन्हें तुरंत मदद और राहत पहुंचाने का आश्वासन दिया, लेकिन इस बीच सांसद तारिक अनवर का बाढ़ पीड़ित के कंधे पर सवार होना सबसे ज्यादा चर्चित हो गया. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें