Advertisement

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियों में मशगूल थे CO साहब! पत्नी ने बाहर से जड़ा ताला, फिर जो हुआ….

CO पति की करतूत देख पत्नी डॉ. श्यामा रानी आग-बबूला हो उठीं. आक्रोशित श्यामा रानी ने प्रमोद कुमार और उनके साथ मौजूद प्रेमिका को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया.

गर्लफ्रेंड के साथ रंगरलियों में मशगूल थे CO साहब! पत्नी ने बाहर से जड़ा ताला, फिर जो हुआ….

झारखंड के गढ़वा में एक सरकारी अधिकारी के घर पर उस वक्त हाई वोल्टेज ड्रामा हो गया जब पत्नी ने उन्हें रंगे हाथ गर्लफ्रेंड के साथ पकड़ लिया. मामला मझिआंव सर्कल ऑफिसर प्रमोद कुमार से जुड़ा है. प्रमोद कुमार अपनी प्रेमिका के साथ सरकारी आवास में वक्त बिता रहे थे. इसी बीच सुबह-सुबह उनकी पत्नी घर पर आ धमकी और उनकी सारी पोल पट्टी खुल गई. 

CO पति की करतूत देख पत्नी डॉ. श्यामा रानी आग-बबूला हो उठीं. आक्रोशित श्यामा रानी ने प्रमोद कुमार और उनके साथ मौजूद प्रेमिका को कमरे में बंद कर बाहर से ताला जड़ दिया. इसके बाद इलाके में जमकर हंगामा हुआ. पति-पत्नी और वो के ड्रामे का गवाह पूरा मोहल्ला बना और बात पुलिस थाने तक पहुंच गई. 

क्या था पूरा मामला? 

दरअसल मझिआंव के CO प्रमोद कुमार अपने सरकारी आवास पर गर्लफ्रेंड के साथ एक ही कमरे में सोए हुए थे. पत्नी डॉ. श्यामा रानी को इसकी भनक लग गई. फिर क्या था वह तड़के सुबह 4 बजे ही सरकारी आवास पहुंच गईं. दीवार फांदकर चुपचाप अंदर दाखिल हुईं. उन्होंने कमरे में CO साहब प्रमोद कुमार और उनकी प्रेमिका को साथ देखा. इसके बाद बिना देरी के कमरे के सभी दरवाजों को बाहर से लॉक कर चली गईं. 

कमरे से चिल्लाते रहे CO, नहीं खोला दरवाजा 

जैसे ही CO प्रमोद कुमार को खुद के कैद होने की भनक लगी वह चिल्लाने लगे. उन्होंने पत्नी श्यामा रानी से दरवाजा खोलने की मिन्नतें की, फिर खिड़की से झांककर जोर-जोर से चिल्लाने लगे लेकिन सब बेअसर हो गया. आखिर में प्रमोद कुमार ने खिड़की से कूदकर खुदको बाहर निकाला. तब तक मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. 

वहीं, मामला सरकारी विभाग का था और हंगामा सरकारी आवास में हुआ था तो पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. जबकि पत्नी श्यामा रानी पहले से ही मौजूद थी. मझिआंव पुलिस ने सीओ की प्रेमिका को सरकारी आवास से हिरासत में ले लिया बाद में महिला थाने में भेज दिया. 

CO प्रमोद कुमार की पत्नी ने क्या कहा? 

यह भी पढ़ें

दरअसल, CO प्रमोद कुमार की पत्नी, डॉ. श्यामा रानी बिहार के एक पूर्व सांसद की बेटी बताई जा रही हैं. हंगामे पर उन्होंने मीडिया को बताया कि, ‘मुझे बहुत पहले से शक था, लेकिन आज रंगे हाथ पकड़ा लिया. अब हम कानून का सहारा लेंगे.’ वहीं, पुलिस ने इसे पारिवारिक मैटर बताया. पुलिस का कहना है कि अब तक इस मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज कराई गई. हालांकि इस मामले के बाद इलाके से लेकर थाने और सोशल मीडिया तक CO प्रमोद कुमार की जमकर फजीहत हो रही है. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें