Advertisement

'बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद...बाल्टी में जमा कर लें पानी', भीषण बाढ़ के बीच पाकिस्तान के 'जोकर मंत्री' ने जनता को दी सलाह, हुए ट्रोल

पाकिस्तान बाढ़ की भीषण तबाही से जूझ रहा है. इसी बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि पाकिस्तानियों को चाहिए कि बाढ़ का पानी जमा कर लें.

02 Sep, 2025
( Updated: 02 Sep, 2025
04:53 PM )
'बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद...बाल्टी में जमा कर लें पानी',  भीषण बाढ़ के बीच पाकिस्तान के 'जोकर मंत्री' ने जनता को दी सलाह, हुए ट्रोल
Khawaja Asif on Pakistan Flood

पाकिस्तान बाढ़ की भीषण तबाही से जूझ रहा है. कई लोगों की मौत हो गई है. कई लापता भी बताए जा रहे हैं. हालात इतने खराब हैं कि लाखों लोग अपने घर छोड़ने को मजबूर हो चुके हैं. लेकिन इस आपदा के बीच रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ की अजीबोगरीब सलाह सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही है. वायरल वीडियो में आसिफ कहते दिख रहे हैं “पाकिस्तानियों को चाहिए कि बाढ़ का पानी जमा कर लें.” उनके इस बयान ने लोगों को हैरान भी किया और परेशान भी.

बाढ़ अल्लाह का आशीर्वाद- खवाजा आसिफ 

एक न्यूज चैनल ने ख्वाजा आसिफ से बाढ़ राहत के बारे में सवाल किया था. जवाब में उन्होंने कहा कि लोग इसे अल्लाह का आशीर्वाद मानें और पानी को अपने घरों में जमा करें. ख्वाजा ने कहा कि पूरी दुनिया में पानी की कमी से हाहाकार मचा है. ऐसे में पाकिस्तान में बाढ़ का आना एक सुखद संयोग है. इसे आपदा नहीं, बल्कि अल्लाह की कृपा समझना चाहिए.

अपने घरों में पानी स्टोर कर ले तो समस्या होगी दूर : ख्वाजा

बाढ़ और बारिश से बेहाल लोग सड़कों पर उतर आए हैं. जगह-जगह सड़कें जाम की जा रही हैं और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाज़ी हो रही है. इस बीच ख्वाजा का बयान और विवाद खड़ा कर रहा है. उन्होंने कहा “लोग पहले पानी जमा करने पर ध्यान दें. अगर हर कोई अपने घरों में पानी स्टोर कर ले, तो सारी समस्याएं खत्म हो जाएंगी.” उन्होंने आगे जोड़ा कि बड़े बांधों की जरूरत तो है, लेकिन फिलहाल यह संभव नहीं है. इसलिए फिलहाल लोगों को “अपने घरों में ही पानी जमा करने की सलाह” दी.


ख्वाजा ने यह भी कहा कि बाढ़ रोकने का कोई सिस्टम सरकार के पास नहीं है. लोग बेवजह सरकार को इसके लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि बाढ़ के लिए स्थानीय सरकार जिम्मेदार है, जो शक्तिहीन है. लोग अतिक्रमण कर रहे हैं और पानी का रास्ता बदल रहे हैं, जिससे बाढ़ आना निश्चित है. 

पाकिस्तान में अब तक बाढ़ से 854 लोगों की मौत

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की रिपोर्ट के अनुसार, 26 जून से 31 अगस्त के बीच पाकिस्तान में बाढ़ से 854 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 1100 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सिर्फ पंजाब प्रांत में ही करीब 20 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. सूचना मंत्री अजमा बुखारी ने कहा, “ऐसी तबाही पंजाब ने पहले कभी नहीं देखी.” इस बार झेलम, चिनाब और रावी तीनों नदियां उफान पर हैं.

यह भी पढ़ें

पंजाब सरकार के मुताबिक, अब तक राज्य में 41 लोगों की मौत हुई है. वहीं, प्रशासन ने 10 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाला है. चार दशकों की सबसे भयावह कही जा रही इस बाढ़ ने सैकड़ों गांवों को तबाह कर दिया और अनाज की फसलों को डुबो दिया. सरकार का दावा है कि अब तक 7.6 लाख लोगों और 5 लाख से ज्यादा पशुओं को बचाया गया है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें