Advertisement

पहले जड़े थप्पड़, फिर बेल्ट से पीटा, मन नहीं भरा तो जमीन पर पटका और दांत से काटा, नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ हैवानियत

नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर सेंटर BLIPEE से एक वीडियो सामने आया है. इसमें एक मेड 15 महीने की बच्ची के साथ मारपीट करती नजर आ रही है. जिसने भी इस वीडियो को देखा उसके रौंगटे खड़े हो गए. हालांकि कार्रवाई करते हुए मेड को गिरफ्तार कर लिया गया है.

पहले जड़े थप्पड़, फिर बेल्ट से पीटा, मन नहीं भरा तो जमीन पर पटका और दांत से काटा, नोएडा के डे-केयर में 15 महीने की बच्ची के साथ हैवानियत
Viral Video's Pic

अगर आप दोनों पति-पत्नी वर्किंग हैं और अपने वर्किंग आवर्स में अपने बच्चे को डे केयर में देखभाल के लिए छोड़ते हैं, तो ज़रा रुकिए और इस खबर को पूरा पढ़िए. हो सकता है कि इसके बाद आप अपने बच्चे को किसी डे केयर में छोड़ने के फैसले को बदल दें. दरअसल, उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने सभी का दिल दहला दिया. एक 15 महीने की मासूम बच्ची के साथ डे केयर सेंटर में बर्बरता की गई है. यहां बच्ची को मेड ने थप्पड़ मारे, बेल्ट से पीटा, दांत काटे, इतना में मन नहीं भरा तो जमीन पर भी पटक दिया. मेड की ये हरकत डे केयर सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.

नोएडा के सेक्टर-137 स्थित पारस टियरा सोसायटी में स्थित डे केयर सेंटर BLIPEE से ये दिल दहला देने वाला मामला सामने आया.  जब बच्ची को डे केयर से उसकी मां वापस लेकर गई तो बच्ची लगातार रो रही थी. मां ने ध्यान से देखा तो बच्ची की जांघों पर गोलाई में काटने के निशान थे. ऐसे में मां धबरा गई और बच्ची को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टर ने बच्ची को चेक किया और बच्ची की जांघ पर चोट के निशान को ‘बाइट’ बताया यानी बच्ची की जांघों पर दांतों से काटा गया था.

सीसीटीवी में कैद हुई मेड की हैवानियत

डॉक्टर को दिखाने के बाद बच्ची की मां को डे केयर मेड पर शक हुआ. मां कुछ लोगों को लेकर डे केयर पहुंची और सीसीटीवी चेक करने को कहा, लेकिन डे केयर प्रमुख ने मां शुरुआत में कोई एक्शन नहीं लिया. फिर सख्ती कर सीसीटीवी फुटेज चेक की गई तो उसमें मेड साफतौर पर बच्ची के साथ बर्बरता करती नजर आई. वीडियो में वह बच्ची के रोने पर उसे थप्पड़ों से मारती और जमीन पर पटकती हुई नजर आ रही है.

इतना ही नहीं आरोप लगा है कि डे केयर में बच्ची को प्लास्टिक की बेल्ट से भी मारा गया. मासूम के साथ बर्बर्ता करते हुए दांतों से जांघ पर काटा भी गया. घटना के बाद मां ने आरोपी मेड और डे केयर के खिलाफ केस दर्ज कराया. महिला की शिकायत के आधार पर थाना सेक्टर-142 में FIR दर्ज कर ली गई. आरोपी मेड को गिरफ्तार कर लिया गया. डे-केयर BLIPEE के प्रमुख चारू पत्नी ऋषि अरोरा के खिलाफ भी केस दर्ज किया गया.

डे केयर सेंटर BLIPEE को लेकर बीएसए गौतमबुद्धनगर और चाइल्ड वेलफेयर के अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जा रही है. आरोप है कि डे केयर प्रमुख ने शिकायत करने पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था और साथ ही धमकी भी दी, जिसके बाद सभी लोग और बच्ची की मां पुलिस के पास पहुंची और शिकायत दर्ज कराई. लोगों में डे केयर को लेकर काफी गुस्सा है.

 

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें