Advertisement

पल भर की बेरुखी बर्दाश्त नहीं... फोन पर बिजी मिली गर्लफ्रेंड तो ठनक गया बॉयफ्रेंड का माथा, खंभे पर चढ़कर दे दी पूरे गांव को 'सजा', VIDEO

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियों में एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से बात न होने की खीझ में सीधे बिजली के खंभे पर चढ़ गया और पूरे गांव की बत्ती गुल कर दी. जानिए पूरा मामला

पल भर की बेरुखी बर्दाश्त नहीं... फोन पर बिजी मिली गर्लफ्रेंड तो ठनक गया बॉयफ्रेंड का माथा, खंभे पर चढ़कर दे दी पूरे गांव को 'सजा', VIDEO
Screengrab

फिल्म शोले में आपने वीरू को बसंती के प्यार में पानी की टंकी पर चढ़ते देखा होगा, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे. यहां एक युवक अपनी गर्लफ्रेंड से बात न होने की खीझ में सीधे बिजली के खंभे पर चढ़ गया और पूरे गांव की बत्ती गुल कर दी.

‘पूरे गांव की बिजली काट दी गई!’

एक्स (पहले ट्विटर) पर Ghar Ke Kalesh @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किए गए इस वीडियो ने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है. वीडियो के साथ अंग्रेजी में कैप्शन लिखा गया – “Youth cuts off electricity to entire village over girlfriend’s busy phone.” यानी गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आया, तो पूरे गांव की बिजली काट दी गई!

‘एक-एक कर तार काटता गया…’

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक हाथ में बड़ा प्लायर लिए खंभे पर चढ़कर एक-एक कर तार काटता जा रहा है. जैसे ही तार कटते हैं, पूरे इलाके की बिजली सप्लाई ठप हो जाती है. आसपास मौजूद लोग हैरानी से यह नजारा देखते रह जाते हैं.

वीडियो वायरल होने पर लोगों ने किए कमेंट

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने भी भर-भर कर इसपर कमेंट किए है. एक यूजर ने लिखा कि ऐसे लवर्स ब्लू ड्रम में पैक होते हैं, वहीं दूसरे यूजर ने लिखा इसे जेल में डालो(Jail this idoit), एक यूजर ने माजाकिया कमेंट किया कि भाई लाइट चालू कर देफोन चार्ज में लगानी है. एक महिला यूजन ने तो गजब का कमेंट किया. उसने लिखा नारीवादी महिलाएं इस काम में पुरुषों से कब प्रतिस्पर्धा करेंगी? (When will feminist women compete with men in this work?)

कॉल नहीं उठाया को गुस्साए युवक ने उठाया ये कदम

बताया जा रहा है कि युवक बार-बार अपनी गर्लफ्रेंड को कॉल कर रहा था, लेकिन फोन लगातार बिजी मिल रहा था. गुस्से में आकर उसने यह अजीबोगरीब कदम उठाया और पूरे गांव को अंधेरे में झोंक दिया. हालांकि, वीडियो किस इलाके का है, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें