Advertisement

भावनगर के ज्वेलर ने बनाई PM मोदी की तस्वीर और 'कमल' के निशान वाली अंगूठी, गुजरात दौरे के दौरान करना चाहते हैं गिफ्ट

गुजरात के भावनगर के ज्वेलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर और 'कमल' के निशान वाली एक खास अंगूठी बनाई है. इसे वो शनिवार को गुजरात के भावनगर में रोड शो के दौरान पीएम मोदी को देंगे.

19 Sep, 2025
( Updated: 19 Sep, 2025
06:23 PM )
भावनगर के ज्वेलर ने बनाई PM मोदी की तस्वीर और 'कमल' के निशान वाली अंगूठी, गुजरात दौरे के दौरान करना चाहते हैं गिफ्ट
PM Modi(Facebook)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को गुजरात के भावनगर में रोड शो और विकास कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस अवसर पर, स्थानीय ज्वेलर जय सोनी ने शुद्ध चांदी से बनी एक खूबसूरत अंगूठी तैयार की है, जिसमें पीएम मोदी की तस्वीर है. उन्होंने इस अंगूठी को प्रधानमंत्री को देने की इच्छा व्यक्त की है. 
उन्होंने शुद्ध चांदी से एक खूबसूरत अंगूठी बनाई है. वह इस अंगूठी प्रधानमंत्री को भेंट करना चाहते हैं. जयभाई सोनी महाशक्ति ज्वेलर्स के मालिक हैं.

भावनगर में प्रसिद्ध हैं जयभाई सोनी

जयभाई सोनी अपनी कलाकारी के लिए भावनगर में प्रसिद्ध हैं. उन्होंने कुछ महीने पहले क्रिकेटर विराट कोहली के लिए चांदी का एक छोटा विश्व कप बनाया था. इसके बाद उन्होंने चांदी की अंगूठी पर श्रीराम मंदिर भी बनाया था.
उन्होंने अब प्रधानमंत्री की छवि वाली अंगूठी बनाई है. उन्हें अंगूठी बनाने में 15 दिनों से ज्यादा का समय लगा, जिसमें कंप्यूटर वर्क और अन्य कार्य भी शामिल हैं. शहर के लोग भी उनके प्रयास की सराहना कर रहे हैं.

’20 सितंबर को प्रधानमंत्री को देंगे’

जयभाई सोनी ने बताया कि इस अंगूठी को 20 सितंबर को प्रधानमंत्री जब भावनगर आएंगे तो उनसे मिलकर उन्हें देना है. उनकी प्ररेणा से प्रेरित होकर मैंने यह बनाया है.
उन्होंने बताया कि इस अंगूठी में 2014 लिखा है, जब नरेंद्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे. इस अंगूठी में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल भी बना है, जो देखने में काफी खूबसूरत लगता है. इसके साथ ही अंगूठी में 'मोदी की गारंटी' भी उकेरा गया है.

उन्होंने विराट कोहली के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रहते हुए विश्व कप की प्रतिकृति भी डिज़ाइन की थी. आईएएनएस से बात करते हुए, सोनी ने कहा, "मैं सोने और चांदी का काम करता हूं. कुछ समय पहले, मैंने चांदी का एक छोटा सा राम मंदिर बनाया था जिस पर चांदी का एक छोटा सा मंदिर बना था. इससे पहले, मैंने विराट कोहली के लिए विश्व कप की प्रतिकृति बनाई थी. अब, मैंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक चांदी की अंगूठी बनाई है, जिसे मैं उन्हें भेंट करना चाहता हूं. इस पर बारीक कारीगरी है और इस पर '2014' और 'भाजपा की गारंटी' लिखा हुआ है." इससे पहले अहमदाबाद के प्रकाशक अपूर्व शाह ने भी प्रधानमंत्री मोदी के जीवन पर आधारित एक खास 'कटआउट बुक' बनाया था. यह प्रधानमंत्री मोदी के जीवन और उनकी दिनचर्या पर आधारित था. इसकी कीमत 250 रुपए और वजन 180 ग्राम है, जबकि लंबाई 11 इंच है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें