Advertisement

24 कैरेट गोल्ड से सजी सबसे मंहगी कॉफी की एक घूंट लेते ही बौखलाया शख्स वापस मांगे पैसे, देखें शॉकिंग Video

एक शख्स ने पी दुनिया की सबसे महंगी 24 कैरेट गोल्ड से सजी कॉफी, लेकिन स्वाद चखते ही उड़ गए होश. वीडियो में शख्स ने टेस्ट के बाद पैसे वापस मांग लिए. लग्जरी कॉफी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं.

01 Nov, 2025
( Updated: 02 Dec, 2025
10:36 PM )
24 कैरेट गोल्ड से सजी सबसे मंहगी कॉफी की एक घूंट लेते ही बौखलाया शख्स वापस मांगे पैसे, देखें शॉकिंग Video

दुबई की चमक-धमक और एक अनोखी कॉफीदुबई की चकाचौंध भरी दुनिया में लग्जरी का कोई अंत नहीं. यहीं पर स्थित प्रसिद्ध बुर्ज अल अरब होटल में हाल ही में ब्रिटिश ट्रैवल इन्फ्लुएंसर हैरी जैगर्ड ने एक ऐसी कॉफी का स्वाद चखा, जिसकी कीमत सुनकर आम आदमी के होश उड़ जाएँ. जी हाँ, 110 अमेरिकी डॉलर यानी भारतीय मुद्रा में लगभग 9,300 रुपये की यह कॉफी 24 कैरेट शुद्ध सोने से सजाई गई थी. वीडियो में हैरी इसे बड़े उत्साह से पीते दिखे, परन्तु पहला घूँट लेते ही उनका चेहरा देखते ही बनता था.

सोने से सजी कॉफी :

यह कॉफी कोई साधारण पेय नहीं थी. इसमें हल्का-सा 24 कैरेट सोने का चूर्ण छिड़का गया था, साथ ही सोने में लिपटे चॉकलेट मार्शमैलो भी परोसे गए. पूरी प्रस्तुति एक शाही चीनी मिट्टी के कप में की गई, जो किसी राजमहल की याद दिलाती थी. हैरी ने मज़ाक में कहा, “इसे बाहर ले जाकर बेच दूँगा, अच्छे पैसे मिलेंगे!” उनकी यह बात सुनकर होटल का स्टाफ भी मुस्कुराने लगा. 

हैरी का मजेदार रिएक्शन वायरल

जैसे ही हैरी ने कॉफी का पहला घूँट लिया, उनका उत्साह एकदम से ठंडा पड़ गया. स्वाद बिल्कुल साधारण, बल्कि फीका था. उन्होंने तुरंत वेटर को आवाज़ दी और मज़ाकिया अंदाज़ में बोले, “भाई, मेरे पैसे वापस कर दो!” वेटर मुस्कुराता रहा, जबकि हैरी कैमरे की ओर देखकर बोले, “दिखने में तो यह राजसी है, पर स्वाद में शून्य! बिल्कुल सड़क किनारे की सस्ती कॉफी जैसा. ” यह पल वीडियो का सबसे मज़ेदार हिस्सा बन गया.

19 लाख से अधिक व्यूज़

हैरी का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट होते ही वायरल हो गया. अब तक इसे 19 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. लोग हँस-हँसकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा, “9,300 रुपये की कॉफी और स्वाद में पानी! यह तो धोखा है. ” दूसरे ने कहा, “लग्जरी का नाम लेकर लोगों को लूटा जा रहा है. ” कुछ लोगों ने हैरी की हिम्मत की सराहना की कि उन्होंने इतनी महँगी चीज़ को ट्राई करने का साहस दिखाया.

दुबई की लग्जरी संस्कृति पर सवाल

यह घटना दुबई की उस लग्जरी संस्कृति पर सवाल उठाती है, जहाँ सोने से सजी हर चीज़ को बेहतरीन माना जाता है. पर क्या महँगी कीमत का मतलब हमेशा उत्तम स्वाद होता है? हैरी का अनुभव यही सिखाता है कि दिखावा और स्वाद में ज़मीन-आसमान का अंतर हो सकता है. सोने की चमक आँखों को भले लुभाए, पर जीभ को संतुष्ट करना आसान नहीं.

हँसी का डोज़, साथ में एक सबकहैरी जैगर्ड का यह वीडियो न केवल मनोरंजन का साधन बना, बल्कि एक महत्वपूर्ण सबक भी देता है – महँगा होना गुणवत्ता की गारंटी नहीं. यदि आप भी दुबई जाएँ और कोई सोने वाली कॉफी देखें, तो पहले सोच लें – क्या आप 9,300 रुपये सिर्फ़ दिखावे के लिए खर्च करना चाहेंगे? वीडियो देखकर हँसिए, पर सावधान भी रहिए! इंस्टाग्राम पर @harryjaggard को फॉलो करके पूरा मज़ा लें.

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें