तेज बहाव से बैलों को जान की बाज़ी लगाकर बचा लाया किसान, वीडियो हुआ वायरल

छिंदवाड़ा जिला इन दिनों झमाझम बारिश की चपेट में है लगातार हो रही भारी वर्षा से जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं. इसी बीच दो घटनाएं सामने आईं जिन्होंने सभी को चौंका दिया. एक में जहां किसान ने जान जोखिम में डालकर अपने बैलों को बचाया.

तेज बहाव से बैलों को जान की बाज़ी लगाकर बचा लाया किसान, वीडियो हुआ वायरल

छिंदवाड़ा जिला इन दिनों मूसलधार बारिश की चपेट में है. लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते जिले की नदियां और नाले उफान पर हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. इसी बीच एक ऐसी दिल छू लेने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है और सोशल मीडिया पर खूब सराहना बटोर रही है.

तेज बहाव में बहे बैल

हर्रई विकासखंड के राजढाना गांव में शुक्रवार शाम अचानक मौसम बिगड़ गया और तेज बारिश के कारण एक नदी में जलस्तर तेजी से बढ़ गया. किसान रूपसिंह अपनी बैलगाड़ी के साथ नदी के एक पुल पर खड़ा था, तभी तेज बहाव के कारण उसके बैल नियंत्रण खो बैठे और बैलगाड़ी समेत पानी की धारा में बहने लगे.

बैलों के लिए उफनती नदी में कूदा किसान

स्थिति बेहद भयावह थी, लेकिन रूपसिंह ने हिम्मत नहीं हारी. अपनी जान की परवाह किए बिना उसने तुरंत बैलों को गाड़ी से अलग किया और तेज बहाव के बीच उन्हें तैराकर सुरक्षित बाहर निकाला. यह पूरी घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने कैमरे में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है.

सोशल मीडिया में वायरल हो रहा यह वीडियो पूर्व सांसद नकुलनाथ के पास भी पहुंचा. उन्होंने किसान की हिम्मत की सराहना करते हुए अपने 'X' हैंडल पर लिखा ''छिंदवाड़ा के हर्रई में आज एक दिल को छू लेने वाली घटना घटी. एक किसान की बैलगाड़ी तेज बहाव वाली नदी में बहने लगी. गाड़ी से उसके प्रिय बैल बंधे थे, जो सिर्फ पशु नहीं, उसके परिवार का हिस्सा हैं. बैलों को डूबता देख किसान ने न सोचा, न डरा सीधा उफनती नदी में छलांग लगा दी. जान की बाजी लगाकर अपने साथी को बचा लाया.''

लोग किसान रूपसिंह की साहसिकता और पशुओं के प्रति उसकी आत्मीयता की खूब तारीफ कर रहे हैं. इस मुश्किल वक्त में उसकी तत्परता और जान जोखिम में डालकर बैलों को बचाने का यह जज्बा वाकई प्रेरणादायक है.

यह भी पढ़ें

प्राकृतिक आपदाओं के बीच इंसानियत और जज्बे की यह कहानी उन तमाम लोगों के लिए मिसाल है, जो मुश्किल वक्त में हार मान लेते हैं.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें