Advertisement

92 साल की उम्र में डॉक्टर बना पिता, 37 साल की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, 65 साल का था सबसे बड़ा बेटा

ऑस्ट्रेलिया में 92 साल की उम्र में एक डॉक्टर पिता बिना है. उनकी 37 साल की पत्नी डॉ. यानयिंग लू ने एक बेटे को जन्म दिया है.

92 साल की उम्र में डॉक्टर बना पिता, 37 साल की पत्नी ने बेटे को दिया जन्म, 65 साल का था सबसे बड़ा बेटा

माता-पिता बनने की खुशी कितनी बड़ी है, ये बयां करना इतना आसान नहीं है, हर कोई माता-पिता बनने का सपना देखता है, किसी के लिए भी ये उसकी जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया से एक ऐसा मामला आया है, जहां 92 साल की उम्र में एक डॉक्टर पिता बिना है. 

92 साल की उम्र में बने पिता 

एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. जॉन लेविन, जो अब 92 साल के हैं, और उनकी 37 साल की पत्नी डॉ. यानयिंग लू ने फरवरी 2024 में अपने बेटे गैबी का स्वागत किया. गैबी, डॉ. लेविन की तीसरी संतान हैं, जिनका जन्म उनके सबसे बड़े बेटे, 65 साल ग्रेग की मोटर न्यूरॉन बीमारी से मौत से ठीक पाँच महीने पहले हुआ था. गैबी के जन्म की जानकारी उन्होंने अब साझा की है. 

पहली पत्नी की मौत कितनी उम्र में हुई थी

डॉ. लेविन, एक सामान्य चिकित्सक और एंटी-एजिंग दवा विशेषज्ञ है. ऑस्ट्रेलियन मीडिया की मानें तो लेविन की पहली पत्नी की मौत 57 साल की उम्र में हो गई थी, जिसके बाद अकेलेपन से लड़ने की उम्मीद में, उन्होंने एक नई भाषा सीखने का फैसला किया और मंदारिन को चुना. इस सिलसिले में उनकी  मुलाक़ात डॉक्टर यानयिंग लु से हुई, जो चीनी मूल की महिला हैं. यहीं भाषा सीखते सीखते दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं. 

कब और कहां की दोनों ने शादी 

एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. लू  का कहना है कि  लेविन बहुत ही घटिया छात्र थे. तीसरे पाठ के बाद, मैंने उसे रुकने के लिए कहा. मैं उसे ठगना नहीं चाहती थी!" लेकिन दोनों संपर्क में रहे, और कुछ मुलाकातों के बाद, डॉ. लेविन ने उसे रात के खाने पर आमंत्रित किया. उनका रिश्ता तेज़ी से आगे बढ़ा और उन्होंने 2014 में लास वेगास में शादी कर ली. 

कोविड-19 के दौरान बच्चे के बारे में नहीं सोचा था

कपल ने बताया कि कोविड-19 लॉकडाउन तक उन्होंने बच्चे पैदा करने के बारे में बात नहीं की थी. डॉ. लू ने कहा कि उन्होंने कुछ "आत्ममंथन" किया और पूछा कि वह अपना जीवन कहाँ बिताना चाहती हैं. तभी उन्होंने फैसला किया कि अगर वह अपने पति को खो देती हैं, तो वह एक बच्चे के रूप में उनका एक अंश चाहती हैं. 

कैसे गर्भवती हुईं यानयिंग लू

आईवीएफ़ डोनर स्पर्म के ज़रिए यानयिंग प्रेगनेंट हुई थीं. गैबी का जन्म डोनर स्पर्म और आईवीएफ के ज़रिए हुआ था, और डॉ. लू पहली ही कोशिश में गर्भवती हो गईं. डॉ. लेविन ने अपने नवजात बेटे को पहली बार गोद में लेने को  अविश्वसनीय बताया. अपने बेटे को हाथों में लेकर उनकी खुशी का ठिकाना ही नहीं था. डॉ. लू ने मज़ाक में कहा कि उनके पति एक "बहुत पुराने ज़माने के" पिता हैं जो डायपर नहीं बदलते. 

बेटे के जन्म के बाद लोग करते हैं ऐसी बातें 

डॉ. लू ने कहा कि उनके बेटे का अस्तित्व "लोगों को सिरदर्द देता है", क्योंकि कई लोग मानते हैं कि डॉ. लेविन उस बच्चे के दादा हैं.  उन्होंने कहा, "जब हम उन्हें समझाते हैं, तो वे अपनी हैरानी रोक नहीं पाते. लेकिन हमारे लिए, यह उन विकल्पों के बारे में है जो हमें खुशी देते हैं. हम इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते कि दूसरे लोग कैसा महसूस करते हैं.”

यह भी पढ़ें

अपनी उम्र के बावजूद, डॉ. लेविन कहते हैं कि वह इस दुनिया में रहें या रहें, लेकिन वो अपने बेटे को बड़ी उपलब्धियां हासिल करते देखना चाहते हैं. 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें