Advertisement

चार बच्चों की मां 50 वर्षीय महिला ने 18 साल के लड़के से की लव मैरिज, गांव में बना चर्चा का विषय

बिहार के भागलपुर जिले में अजब प्रेम की गजब कहानी देखने को मिली है, जहां 18 साल के एक युवक ने 50 साल की महिला से लव मैरिज कर ली.

05 Aug, 2025
( Updated: 06 Aug, 2025
11:16 AM )
चार बच्चों की मां 50 वर्षीय महिला ने 18 साल के लड़के से की लव मैरिज, गांव में बना चर्चा का विषय

बिहार के भागलपुर जिले से एक ऐसी प्रेम कहानी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. यहां 18 साल के एक युवक ने 50 साल की एक महिला से प्रेम विवाह कर लिया. यह महिला न केवल उम्र में उससे 32 साल बड़ी है, बल्कि पहले से चार बच्चों और नाती-नतनी वाली दादी भी है. इस अनोखे रिश्ते ने समाज के तय मापदंडों और उम्र की सीमाओं को तोड़ दिया है.

गुजरात में हुई मुलाकात, प्यार चढ़ा परवान

घटना भागलपुर जिले के घोघा थाना क्षेत्र के पक्कीसराय गांव की है. गांव के रहने वाले कन्हाई कुमार (18) मजदूरी के सिलसिले में गुजरात गया था. वहीं उसकी मुलाकात कहलगांव के शोभनाथपुर की रहने वाली ज्योति देवी (50) से हुई. ज्योति देवी पहले से विवाहित हैं और उनके चार बच्चे (तीन बेटियां और एक बेटा) हैं. वे अपने पति हीरालाल मंडल और बेटे आलोक के साथ गुजरात में ही रह रही थीं.

गुजरात में दोनों के बीच प्रेम पनपा और दोनों ने समाज की परवाह किए बिना शादी करने का फैसला कर लिया. कुछ दिन पहले ही कन्हाई अपनी पत्नी को लेकर अपने गांव लौट आया, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई.

इस शादी से परिजनों ने जताई नाराज़गी 

जब इस शादी की खबर महिला के परिवार को मिली, तो उन्होंने काफी खोजबीन के बाद पक्कीसराय गांव पहुंचकर विरोध जताया. महिला की बेटी और दामाद ने यहां तक कि घोघा थाना में लिखित आवेदन देकर मां की "घर वापसी" की गुहार भी लगाई.

ग्रामीणों की मध्यस्थता से पंचायत बुलाई गई, लेकिन ज्योति देवी ने साफ तौर पर अपने परिजनों की बात मानने और घर लौटने से इनकार कर दिया. उनका कहना था कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी की है और अब वह अपने पति कन्हाई के साथ ही रहेंगी.

समाज में चर्चा का विषय बनी ये शादी

यह भी पढ़ें

इस प्रेम विवाह से महिला के परिजन खासे परेशान और शर्मिंदा हैं. उनका मानना है कि इस उम्र में ऐसा कदम उठाकर ज्योति देवी ने समाज में उन्हें अपमानित किया है. वहीं गांव में भी यह शादी अब चर्चा का प्रमुख विषय बनी हुई है कुछ इसे "सच्चा प्यार" बता रहे हैं तो कुछ "समाज के खिलाफ कदम" मान रहे हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें