Advertisement

20 मिनट, 7 स्टेशन... बेंगलुरु में डॉक्टरों ने मेट्रो से अस्पताल पहुंचाया दिल, देखें VIDEO

बेंगलुरु में हार्ट ट्रांसपोर्ट के लिए डॉक्टरों ने अनोखा तरीका अपनाया, डॉक्टर्स ने ट्रैफिक में न फंसने और समय पर अस्पताल पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया वो भी हार्ट ले जाने के लिए. पढ़िए पूरी कहानी

20 मिनट, 7 स्टेशन... बेंगलुरु में डॉक्टरों ने मेट्रो से अस्पताल पहुंचाया दिल, देखें VIDEO
Screengrab

कर्नाटक के मेट्रो में अचानक कुछ ऐसा दिखा जिसे देख हर कोई दंग रह गया. बेंगलुरु में हार्ट ट्रांसपोर्ट के लिए डॉक्टरों ने अनोखा तरीका अपनाया, डॉक्टर्स ने ट्रैफिक में न फंसने और समय पर अस्पताल पहुंचने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल किया वो भी हार्ट ले जाने के लिए. हालांकि ये पहला मौका नहीं है, इससे पहले भी डॉक्टरों ने ऐसा कार्य किया है. डॉक्टर्स की पूरी टीम ने मेट्रो के जरिए समय पर पहुंचकपर सफलतापूर्वक हार्ट ट्रांसपोर्ट किया. 

अपोलो अस्पताल पहुंचाया हार्ट

गुरुवार, 11 सिंतबर को हार्ट को बेंगलुरु के यशवंतपुर के स्पर्श अस्पताल से शेषाद्रिपुरम के अपोलो अस्पताल ले जाया गया. सबसे पहले इसे एम्बुलेंस से स्पर्श अस्पताल से यशवंतपुर इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशन तक लाया गया. इसके बाद मेट्रो से संपीगे रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचाया गया. वहां से एम्बुलेंस के जरिए हार्ट को अपोलो अस्पताल ले जाया गया. इस दौरान का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि डॉक्टर्स की पूरी टीम हार्ट को मेट्रो से लेकर जा रही है.

एक कोच को किया गया था रिजर्व

इस ट्रांसपोर्टेशन के लिए मेट्रो के एक पूरे कोच को विशेष रूप से रिज़र्व किया गया था. यह वही पैसेंजर कोच था, जो सामान्य दिनों की तरह ही चल रही थी. यशवंतपुर इंडस्ट्री मेट्रो स्टेशन से रात 11 बजकर 1 मिनट पर रवाना हुई यह मेट्रो, ठीक 20 मिनट बाद रात 11 बजकर 21 मिनट पर संपीगे रोड मेट्रो स्टेशन पहुंची. यशवंतपुर इंडस्ट्री और संपीगे रोड स्टेशन के बीच कुल सात स्टेशन पड़ते हैं.

20 मिनट में अस्पताल ट्रांसपोर्ट हुआ हार्ट

ऐसे में यशवंतपुर इंडस्ट्री से संपीगे रोड मेट्रो स्टेशन तक का सफर मात्र 20 मिनट में पूरा हुआ. इस दौरान मेट्रो सिक्योरिटी ऑफिसर और डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी में रही और पूरे सफर के दौरान हार्ट को सुरक्षित तरीके से ट्रांसपोर्ट किया गया. बेंगलुरु जैसे शहर में, जहां अक्सर ट्रैफिक जाम बड़ी समस्या बन जाता है, वहां इतनी तेजी से हार्ट को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक पहुंचाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. यह बेंगलुरु में दूसरी बार है जब मरीज की जान बचाने के लिए हार्ट को मेट्रो के जरिए ले जाया गया और समय पर अपोलो अस्पताल पहुंचाया गया.

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें