Zomato: जोमाटो ने दिवाली से पहले ही ग्राहकों की जेब की ढीली, हर आर्डर पर चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे

Zomato: माटो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफार्म फीस को 60 प्रतिशत बढ़ा दिया है। जिससे हर आर्डर पर ग्राहको को 10 रूपये चुकाने होंगे। इस वृद्धि से पहले कंपनी ने जनवरी में इस फीस को रूपये 4 और 6 रूपये किया था।

Zomato: जोमाटो ने दिवाली से पहले ही ग्राहकों की जेब की ढीली, हर आर्डर पर चुकाने पड़ेंगे इतने पैसे
Google

Zomato: दिवाली से पहले ही जोमाटो ने अपने ग्राहकों की जेब कर दी है ढीली।जोमाटो ने एक बड़ा कदम उठाते हुए प्लेटफार्म फीस को 60 प्रतिशत बढ़ा दिया है।  जिससे हर आर्डर पर ग्राहको को 10 रूपये चुकाने होंगे। इस वृद्धि से पहले कंपनी ने जनवरी में इस फीस को रूपये 4 और 6 रूपये किया था। कंपनी का कहना है की यह बढ़ोतरी दिवाली के दौरान ज्यादा डिमांड को सँभालने के लिए जरुरी है।  जोमाटो ने ये भी कहा है की प्लेटफार्म फीस ऑपरेशनल खर्चा और यूजर्स को बेहतर सेवा देने में मदद करेगी। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से ....

1 रूपये से 10 तक जोमाटो की कीमत बढ़ी  

पिछले एक साल में जोमाटो ने कई बार अपनी फीस बढ़ाई है।पहले ये फीस 1 रूपये से शुरू हुई थी। जो धीरे धीरे 3 रूपये और फिर 4 और फिर 6 रूपये तक बड़ी है। अब ताजा बढ़ोतरी के बाद इसकी कीमत 10  रूपये हो गयी है। वही इसके अतिरिक्त ग्राहको को GST,डिलीवरी चार्ज और रेस्टोरेंट फीस को भी चुकानी होगी।  इस वृद्धि के कारन ऑनलाइन फ़ूड आर्डर अब पहले से हो जायेगे महंगे। श्रीवास्तव 

दिवाली के बढ़ते मांग की वजह से बढाई गयी कीमत   

जोमाटो ने साफतौर पर बताया है की प्लेटफार्म फि में इसलिए हुआ है इतना इजाफा ताकि त्यौहार सीजन में बढ़ती डिमांड की मांग से परिचालन और रखरखाव को मैनेज किया जा सके।  वही कंपनी ने जोर देकर कहा है की यह फि उपभोगकर्ता के लिए एक सहज सेवा अनुभव सुनिश्चित करने में मदद कर ती है।  क्योकि दिवाली के दौरान आर्डर की सुविधा बहुत हो जाती है। 

यह भी पढ़ें

ग्राहको को दी गयी अतिरिक्त राहत 

इस नई वृद्धि के साथ zomato , यूजर्स को अब प्लेटफार्म फि के साथ साथ GST , रेस्टोरेंट चार्जेज और डिलीवरी फि जैसे अन्य चार्जेज भी चुकाने होंगे।फ़ूड डिलीवरी स्विग्गी ने भी प्लेटफार्म फि को लागु कर दिया गया है , जो वर्तमान में प्रति आर्डर 650 रूपये चार्ज कर रहा है। इन अतिरिक्त चार्जेज का मिला जुला असर ये है की ऑनलाइन फ़ूड आर्डर करना पहले से अधिक महंगा हो गया है।

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें