Advertisement

क्या GST 2.0 में लैपटॉप पर टैक्स घटा? जानिए सरकार ने क्या लिया फैसला

GST: GST 2.0 से ग्राहकों को बहुत सी चीजों पर राहत मिली है, जैसे टीवी, फ्रिज, डिशवॉशर, टू-व्हीलर और छोटी कारें आदि अब पहले से सस्ती मिल रही हैं. लेकिन टेक से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन और लैपटॉप अभी भी GST कटौती से बाहर हैं, इसलिए इनकी कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है.

क्या GST 2.0 में लैपटॉप पर टैक्स घटा? जानिए सरकार ने क्या लिया फैसला
Source: Rtings

GST 2.0 लागू होने के साथ कई सेक्टरों में टैक्स में कटौती हुई है, जिससे रोजमर्रा की चीजों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामान तक पर लोगों को राहत मिलने लगी है. कार कंपनियों से लेकर एफएमसीजी प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों ने पहले ही GST में हुई कमी का फायदा ग्राहकों तक पहुंचाना शुरू कर दिया है. अब टीवी, फ्रिज और एसी जैसे प्रोडक्ट्स सस्ते होने लगे हैं. लेकिन अगर आप सोच रहे हैं कि अब स्मार्टफोन या लैपटॉप भी सस्ते हो जाएंगे, तो आपके लिए यह थोड़ी निराशाजनक खबर है. क्योंकि GST 2.0 में इन प्रोडक्ट्स पर कोई राहत नहीं दी गई है.

लैपटॉप की कीमतों में नहीं आएगी कोई कमी

लैपटॉप पर पहले से ही 18% GST लगता है, और GST 2.0 लागू होने के बाद भी यह दर जस की तस बनी हुई है. यानी 22 सितंबर 2025 के बाद भी अगर आप नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो उसकी कीमत में कोई बदलाव नहीं देखने को मिलेगा.स्मार्टफोन इंडस्ट्री ने भी सरकार से टैक्स में कटौती की मांग की थी, लेकिन इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया. सरकार की तरफ से 18% GST को बनाए रखा गया है, क्योंकि यह दर सरकार की आमदनी का एक बड़ा जरिया मानी जाती है.

स्मार्टफोन और लैपटॉप को "नॉन-एसेंशियल" बताया गया

GST काउंसिल ने स्मार्टफोन और लैपटॉप को उन प्रोडक्ट्स की सूची में शामिल नहीं किया है, जिन पर रियायती दरें दी जा रही हैं. इन दोनों प्रोडक्ट्स को "नॉन-एसेंशियल" यानी गैर-जरूरी चीजों की कैटेगरी में रखा गया है.
यह फैसला थोड़ी हैरानी भरा है, क्योंकि स्मार्टफोन और लैपटॉप दोनों ही आज के समय में पढ़ाई, काम और रोजमर्रा की ज़िंदगी का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं. इसके बावजूद सरकार ने इनपर टैक्स में कोई राहत नहीं दी है.

किन प्रोडक्ट्स पर मिल रही है टैक्स छूट?

हालांकि कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे हैं जिन पर GST 2.0 के तहत अच्छी-खासी कटौती की गई है. खासकर फेस्टिव सीजन के ठीक पहले सरकार ने इन चीजों को सस्ता करके ग्राहकों को राहत दी है.

अब इन प्रोडक्ट्स पर 28% की जगह सिर्फ 18% GST लिया जा रहा है, जिससे इनकी कीमतें 7-8% तक घट गई हैं:

  • बड़े साइज वाले LED टीवी
  • एयर कंडीशनर (AC)
    डिशवॉशर
    अगर आप इन चीजों को खरीदने की सोच रहे हैं तो यह सही समय है. GST में कटौती का सीधा फायदा इनकी कीमतों में दिखेगा.

 iPhone 17 सीरीज़ हुई लॉन्च

दूसरी ओर, Apple की नई iPhone 17 सीरीज़ की बिक्री भारत में शुरू हो चुकी है, लेकिन इसपर भी कोई टैक्स छूट नहीं दी गई है. बल्कि नए मॉडल्स की कीमतें पहले से और बढ़ा दी गई हैं.

देखिए iPhone 17 सीरीज़ के कुछ प्रमुख मॉडल्स की कीमतें:

  • iPhone 17 (256GB) – ₹82,990
  • iPhone Air – iPhone 16 Plus से करीब ₹20,000 महंगा
  • iPhone 17 Pro – ₹1,34,000 से ऊपर
  • यानी अगर आप iPhone खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको इसके लिए पहले से ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं, क्योंकि स्मार्टफोन को रियायत वाली टैक्स कैटेगरी में नहीं रखा गया है.

GST 2.0 से कुछ को राहत, कुछ को इंतजार

यह भी पढ़ें

GST 2.0 से ग्राहकों को बहुत सी चीजों पर राहत मिली है, जैसे टीवी, फ्रिज, डिशवॉशर, टू-व्हीलर और छोटी कारें आदि अब पहले से सस्ती मिल रही हैं. लेकिन टेक से जुड़े प्रोडक्ट्स जैसे स्मार्टफोन और लैपटॉप अभी भी GST कटौती से बाहर हैं, इसलिए इनकी कीमतों में कोई गिरावट नहीं आई है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें