Advertisement

WhatsApp में जल्द आएगा नया धमाका! अब भेज सकेंगे मूविंग फोटो और साथ में ऑडियो भी...

WhatsApp का यह नया मोशन फोटो फीचर यूज़र्स के चैटिंग अनुभव को और भी इमोशनल और रियल बना देगा. जब आप किसी खास पल की फोटो भेजें और उसमें पीछे की आवाज़ और हलचल भी हो, तो वो सिर्फ एक फोटो नहीं बल्कि एक याद बन जाती है. आने वाले समय में यह फीचर सोशल मीडिया और पर्सनल चैट्स का पसंदीदा हिस्सा बन सकता है.

WhatsApp में जल्द आएगा नया धमाका! अब भेज सकेंगे मूविंग फोटो और साथ में ऑडियो भी...
Image Credit: Pexels

WhatsApp हर कुछ समय पर अपने यूज़र्स के लिए कुछ नया और मज़ेदार फीचर लाता रहता है. अब कंपनी एक ऐसा फीचर टेस्ट कर रही है जो खासतौर पर Android यूज़र्स के लिए बहुत काम का हो सकता है. इस फीचर का नाम है मोशन फोटो. इसके जरिए आप नॉर्मल फोटो नहीं, बल्कि ऐसी फोटो भेज पाएंगे जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ सेकंड के पल तस्वीर और आवाज़ के साथ कैप्चर होते हैं. यह फीचर अभी WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.22.29 में दिखा है और इसे सबसे पहले कुछ बीटा टेस्टर्स को ही दिया जा रहा है. यानी अभी सभी के लिए उपलब्ध नहीं है, लेकिन जल्द ही यह आम यूज़र्स के लिए भी लॉन्च हो सकता है.

 मोशन फोटो फीचर दिखेगा कैसे?

इस नए फीचर के लिए WhatsApp ने एक खास आइकन (निशान) बनाया है जो फोटो सिलेक्ट करते वक्त स्क्रीन के टॉप राइट कॉर्नर (ऊपरी दाएं कोने) में दिखेगा। यह आइकन एक प्ले बटन के चारों ओर रिंग और बीच में एक छोटा सर्कल जैसा होगा. जब आप कोई फोटो भेजने के लिए अपनी गैलरी खोलेंगे, तो वहां यह आइकन दिखाई देगा. इस आइकन पर टैप करके आप उस फोटो को मोशन फोटो की तरह भेज सकेंगे. WhatsApp ने इस फीचर को परिभाषित करते हुए कहा है कि “यह एक रिकॉर्डिंग होती है जिसमें फोटो लेने से पहले और बाद के कुछ पल और आवाज़ भी शामिल होती है.”

 किन स्मार्टफोन्स में चलेगा यह फीचर?

मोशन फोटो का फीचर कोई नया नहीं है, यह पहले से ही कुछ स्मार्टफोन्स जैसे:

1.Samsung फोन्स में "Motion Photos"
2.Google Pixel में "Top Shot" के नाम से उपलब्ध है. लेकिन अब WhatsApp इन फोटो को सीधे ऐप से ही भेजने की सुविधा देने जा रहा है.
अगर आपके फोन में पहले से Motion Photo फीचर मौजूद है, तो आप WhatsApp से सीधे उसे भेज पाएंगे. लेकिन अगर आपके फोन में यह फीचर नहीं है, तब भी कोई परेशानी नहीं, आप दूसरों से आई मोशन फोटो को देख और सुन जरूर पाएंगे.

 कब आएगा यह फीचर सभी के लिए?

फिलहाल यह फीचर बीटा वर्जन पर टेस्टिंग में है, यानी कुछ ही यूज़र्स को मिला है.WhatsApp ने अभी तक यह नहीं बताया है कि यह फीचर सभी यूज़र्स के लिए कब रिलीज़ होगा, लेकिन टेस्टिंग के बाद जब यह पूरी तरह से तैयार हो जाएगा, तब इसे सभी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए जारी कर दिया जाएगा. इस फीचर के आने के बाद यूज़र्स को अपने फोन से Motion Photo को वीडियो में कन्वर्ट करके भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। WhatsApp सीधे उसी मोशन फोटो को ऑडियो और ऐक्शन के साथ सपोर्ट करेगा.

यह भी पढ़ें

WhatsApp का यह नया मोशन फोटो फीचर यूज़र्स के चैटिंग अनुभव को और भी इमोशनल और रियल बना देगा. जब आप किसी खास पल की फोटो भेजें और उसमें पीछे की आवाज़ और हलचल भी हो, तो वो सिर्फ एक फोटो नहीं बल्कि एक याद बन जाती है. आने वाले समय में यह फीचर सोशल मीडिया और पर्सनल चैट्स का पसंदीदा हिस्सा बन सकता है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें