Advertisement

WhatsApp Screen Share: भूलकर भी न दें किसी को स्क्रीन शेयर की इजाजत,वर्ना खाली हो जाएगा आपका Account!

WhatsApp Hackers: व्हाट्सप्प के अलग अलग फीचर्स की वजह से ही बहुत ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। हैकर्स ऐप को हैक करके पैसे लूट रहे है।

30 May, 2024
( Updated: 06 Dec, 2025
08:03 AM )
WhatsApp Screen Share: भूलकर भी न दें किसी को स्क्रीन शेयर की इजाजत,वर्ना खाली हो जाएगा आपका Account!

WhatsApp Screen Share Hack: आज के ज़माने में व्हाट्सप्प लोगो के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण मीडिया बन गया है। बच्चे से बड़ो तक सभी ये App को आसानी से चला लेते है। इस ऐप के जरिए आप दूर रहे अपने लोगो से वीडियो कालिंग के जरिए बात कर सकते है। व्हाट्सप्प ने अब तो पैसे ट्रांसफर करने का भी सिस्टम दे दिया है। व्हाट्सप्प के अलग अलग फीचर्स की वजह से ही बहुत ज्यादा खतरा मंडरा रहा है। हैकर्स ऐप को हैक करके पैसे लूट रहे है। आइये जानते है कैसे रखे अपने व्हाट्सप्प को सेफ....

इस WhatsApp Screen Share Hack) फीचर्स से हैकर्स कर रहे है हैक 

कुछ दिन पहले ही व्हाट्सप्प ने नया फीचर्स लांच किया था। इस स्क्रीन शेयर फीचर्स से आप जीमेल जैसे मीट कर सकते है।जीमेल में जैसे हम लोग मीटिंग करते है उसी तरह व्हाट्सप्प में भी ये स्क्रीन शेयर कर सकते है। लेकिन इसकी वजह से बहुत हैकर्स अटैक कर रहे है। इस हैक को व्हाट्सप्प screen share  Scam हैक कहा जाता है।इसमें हैकर्स अनजान नंबर से वीडियो कालिंग करता है।  जैसे ही आप वीडियो कालिंग उठाते है उसी समय आपकी सारी  जानकारी हैकर्स के पास शेयर हो जाती है  जिससे आपका सारा फ़ोन हैक हो जाता है। 

कैसे होती है स्क्रीन शेयरिंग हैक 

  1. SMS  या लिंक भेज कर स्क्रीन शेयर ऐप इनस्टॉल करने के लिए एप्लीकेशन भेजी जाती है।
  2. इसको इनस्टॉल करते ही हैकर्स को आपका एक्सेस चला जाता है।
  3. इसके बाद आप कुछ भी करते है फोन में वो सब हैकर्स को दिखता है।
  4. आपकी डिटेल्स डेबिट कार्ड सब शेयर हो जाता है।
  5. इसके बाद उनको आपका आकउंट खाली करने में ज्यादा समय नहीं लगता। 

 इस तरीके से बचे इस Scam  से

  1. भूलकर भी किसी अनजान वीडियो कलिंग को रिसीव न करे। 
  2. वीडियो कालिंग उठाने या करने से पहले अच्छे से करे चेक।
  3. गलती से भी ओटीपी, डेबिट कार्ड नंबर, आदि शेयर न करे।
  4. भूलकर भी किसी अनजान को वीडियो शेयर न करे। 
  5. किसी भी वेब लिंक पर न करे क्लिक।
  6. कही भी ऑनलाइन फॉर्म ना भरे।

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें