Advertisement

WhatsApp में जुड़ा नया AI फीचर, अपनी लिखी बात से बनाएं इमेज और लगाएं स्टेटस

WhatsApp Features:फिलहाल ये AI स्टेटस फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है, लेकिन WhatsApp ने साफ किया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यानी जल्द ही आप भी इस नए AI फीचर का आनंद ले सकेंगे.

21 Oct, 2025
( Updated: 21 Oct, 2025
04:52 PM )
WhatsApp में जुड़ा नया AI फीचर, अपनी लिखी बात से बनाएं इमेज और लगाएं स्टेटस
Source: WhatsApp

WhatsApp Features: अब WhatsApp यूजर्स के लिए एक शानदार फीचर आ रहा है. WhatsApp ने अपने स्टेटस फीचर में AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) को जोड़ दिया है, जिससे अब आप खुद से मनपसंद इमेज बना कर उसे सीधे अपने स्टेटस पर लगा सकेंगे. यह फीचर फिलहाल कुछ यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है, लेकिन आने वाले कुछ हफ्तों में यह सभी यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया जाएगा. ये सुविधा Android और iPhone (iOS) दोनों पर काम करेगी।

सिर्फ टेक्स्ट लिखो और फोटो बन जाएगी!

इस नए फीचर में यूजर को सिर्फ एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट (यानी जो फोटो आप चाहते हैं, उसका छोटा सा विवरण) लिखना होगा. जैसे ही आप प्रॉम्प्ट भेजते हैं, Meta का AI सिस्टम आपकी बात को समझकर उसी के अनुसार इमेज तैयार कर देता है. फिर आप उस इमेज को अपने स्टेटस पर लगा सकते हैं. अगर आप लिखते हैं, "एक सुंदर पहाड़ी गांव में सूरज उगता हुआ", तो AI उसी के अनुसार इमेज बना देगा.


कैसे करें AI इमेज से स्टेटस लगाने का इस्तेमाल?

यह प्रोसेस बिल्कुल आसान है, नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • WhatsApp ओपन करें और नीचे दिए गए “Updates” टैब पर जाएं.
  • वहां आपको स्टेटस की स्क्रीन दिखेगी, जहां एक नया ऑप्शन “AI Images” के नाम से मिलेगा.
  • उस पर टैप करें. अब आपके सामने एक टेक्स्ट बॉक्स खुलेगा.
  • इस बॉक्स में आप जो इमेज बनवाना चाहते हैं, उसका विवरण या आइडिया (प्रॉम्प्ट) लिखें.
  • अब AI आपको उस टेक्स्ट के आधार पर कई इमेज सजेशन दिखाएगा.
  • इनमें से जो इमेज आपको पसंद आए, उसे चुन लें.
  • अगर कोई इमेज पसंद नहीं आई, तो आप नया प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं या पुराने में बदलाव कर सकते हैं.
  • जब आपको सही इमेज मिल जाए, तो उस पर आप कैप्शन, स्टिकर या टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं.
  • आखिर में “Send” बटन दबाएं  और आपकी बनाई गई AI इमेज आपके WhatsApp स्टेटस पर लग जाएगी.

कितना आसान और मजेदार है ये नया फीचर?

यह नया फीचर खास तौर पर उन लोगों के लिए शानदार है जो यूनीक स्टेटस लगाना पसंद करते हैं. अब आपको अलग-अलग फोटो ढूंढने की जरूरत नहीं पड़ेगी बस मन में जो आइडिया है, उसे लिखो और AI खुद फोटो बना देगा. आप उसे एडिट भी कर सकते हैं और बिल्कुल अपनी पसंद के हिसाब से बना सकते हैं.

कब मिलेगा ये फीचर? 

फिलहाल ये AI स्टेटस फीचर चुनिंदा यूजर्स को मिल रहा है, लेकिन WhatsApp ने साफ किया है कि आने वाले कुछ हफ्तों में ये सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध हो जाएगा। यानी जल्द ही आप भी इस नए AI फीचर का आनंद ले सकेंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें