Advertisement

Reliance Jio: जिओ लाया एक शानदार स्कीम, अब जो चाहे वो नंबर मिलेगा, ये है प्रोसेस

Reliance Jio: इस स्कीम को मुख्य रूप से उन लोगो के लिए बनाई गई हैं जो अपना नंबर अपने हिसाब से रखना चाहते है। इस स्कीम का नाम है जिओ चॉइस नंबर। इसमें यूज़र इसके चार्ज दें कर अपने पसंदीदा नंबर आसानी से लें सकता है।

Reliance Jio: जिओ लाया एक शानदार स्कीम, अब जो चाहे वो नंबर मिलेगा, ये है प्रोसेस
Goggle

Reliance Jio: रिलायंस जिओ ने अपने यूज़र को नई और बेहतरीन स्कीम पेश की है। इस स्कीम में आप अपने मन पसंद नंबर को चुन सकते है। इस स्कीम को मुख्य रूप से उन लोगो के लिए बनाई गई हैं जो अपना नंबर अपने हिसाब से रखना चाहते है। इस स्कीम का नाम है जिओ चॉइस नंबर। इसमें यूज़र इसके चार्ज दें कर अपने पसंदीदा नंबर आसानी से लें सकता है।इस नंबर में आखिरी के 4 -6  डिजिट के नंबर चुनने की सुविधा मिलेगी। अगर यूज़र को जो नंबर चाहिए वो नंबर उपलब्ध नहीं है तो यूज़र को पिनकोड के आधार पर अन्य नंबर का भी ऑप्शन मिल जाएगा।आइए जानते है कैसे ....

क्या है जिओ चॉइस नंबर प्लान (Reliance Jio)

वहीं आपको बता दें रिलायंस जिओ की एक खबर आई है। जिसमे रिलायंस अपने Jioplus पोस्टपेड यूज़र के लिए एक नयी स्कीम लेकर आया  है। इसके साथ ही यूज़र को इस स्कीम के साथ एक नया सिम कार्ड मिलेगा। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इसकी आधारिक वेबसाइट पर जाना होगा। फिर यहां अपना पोस्टपेड नंबर डाले।फिर ओटीपी डालकर वेरिफाई करें।फिर इसके बाद एक नया पेज खुलेगा , जहां आप अपने पसदीदा नंबर, नाम और पिनकोड दर्ज कर सकते है। फिर आपको आपके पिन कोड के हिसाब से उपलब्ध नंबर दिए जाएंगे।यहां आप अपनी पसंद का नंबर चुनकर और पेमेंट करके सिम कार्ड लें सकते है।वहीं इसके अलावा आप 'माई जिओ ऐप' से भी इसका लाभ लें सकते है।स्मार्टफोन पर myjio ऐप डाउनलोड करें और इसे इनस्टॉल करें। ऐप में अपने जिओ पोस्पेड नंबर डाले।  यहां फिर आप 'चुना हुआ ऑप्शन' पर क्लिक करें। फिर अपना नाम , पिन कोड और पसंद के आखिरी नंबर 4 -6 डिजिट डाले और 'उपलब्ध नंबर दिखाए' पर क्लिक करें।   

यह भी पढ़ें

प्रीमियम यूज़र का होगा बेहद फायदा (Reliance Jio)

रिलायंस जिओ के इस स्कीम से प्रीमियम यूज़र को काफी फायदा मिलने वाला है। वहीं इसके साथ ही अब यूज़र अपने मनपसदं नंबर को आसानी से सेलेक्ट कर सकते है।  वहीं इसके लिए आपसे 499 रुपये का चार्ज देना पड़ता है।   

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें