Advertisement

OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Atlas ब्राउज़र, गूगल क्रोम को देगा सीधी टक्कर

OpenAI का Atlas ब्राउज़र एक नई शुरुआत है. यह सिर्फ एक साधारण ब्राउज़र नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट साथी की तरह है जो आपके हर डिजिटल काम में मदद करता है.

22 Oct, 2025
( Updated: 22 Oct, 2025
02:26 PM )
OpenAI ने लॉन्च किया ChatGPT Atlas ब्राउज़र, गूगल क्रोम को देगा सीधी टक्कर
Source: Altas Browser

OpenAI ने एक नया ब्राउज़र लॉन्च किया है, जिसका नाम ChatGPT Atlas है. यह ब्राउज़र सीधे-सीधे गूगल क्रोम को टक्कर देने आ गया है. अभी के लिए यह सिर्फ MacOS पर उपलब्ध है, लेकिन आने वाले समय में इसे Windows, iOS और Android डिवाइसों के लिए भी लॉन्च किया जाएगा. इस ब्राउज़र की सबसे खास बात यह है कि इसमें ChatGPT को सीधे ब्राउज़र में जोड़ा गया है, जिससे इंटरनेट चलाना पहले से कहीं ज्यादा आसान और स्मार्ट हो जाएगा.

ब्राउज़ करते हुए ChatGPT देगा पूरी मदद

Atlas ब्राउज़र में एक खास फीचर है - साइड में ChatGPT का ऑप्शन दिया गया है. जब भी आपको कोई सवाल पूछना हो, ईमेल लिखनी हो या कोई फॉर्म भरने में मदद चाहिए, तो आप बस “Ask ChatGPT” बटन पर क्लिक करें और AI आपकी मदद के लिए तैयार रहेगा. अब आपको हर बार अलग टैब खोलने या अलग वेबसाइट पर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

आपके हिसाब से चलेगा ब्राउज़र - Personalized Browsing

Atlas में Memory फीचर भी दिया गया है, जिससे ChatGPT आपकी पसंद और आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री को याद रखेगा. इसका फायदा ये होगा कि जब भी आप कोई सवाल पूछेंगे, तो ChatGPT आपकी पिछली एक्टिविटी को ध्यान में रखकर जवाब देगा. यानी यह ब्राउज़र अब आपको अच्छे से समझेगा और उसी हिसाब से आपकी मदद करेगा. इस फीचर को आप सेटिंग में जाकर ऑन कर सकते हैं.

अब सर्च रिज़ल्ट होंगे और भी तेज और सटीक

Atlas ब्राउज़र में जो सर्च फीचर दिया गया है, वह भी बाकी ब्राउज़रों से अलग है. जब आप कुछ सर्च करेंगे, तो यह आपको गूगल या बिंग पर नहीं ले जाएगा, बल्कि सीधे ChatGPT की मदद से जवाब देगा. यानी आपको सही और सीधा जवाब मिलेगा, बिना बहुत सारी वेबसाइटों पर क्लिक किए. OpenAI का कहना है कि उन्होंने इस सर्च एक्सपीरियंस को पहले से काफी बेहतर बना दिया है.

एजेंटिक मोड: ब्राउज़र खुद करेगा आपके काम

इस ब्राउज़र का सबसे कमाल का फीचर है - Agentic Mode. इस मोड में Atlas खुद-ब-खुद आपके कुछ काम कर सकता है. अगर आपने ChatGPT से कोई रेसिपी मांगी, तो यह ब्राउज़र उस रेसिपी को पढ़कर खुद ही जरूरी सामान ऑनलाइन ऑर्डर कर सकता है. यानी जहां दूसरे ब्राउज़र पर ये काम करने में कई मिनट लगते हैं, वहीं Atlas ये काम कुछ सेकंड में कर सकता है.

टेक्स्ट एडिट करना भी हुआ बेहद आसान

Atlas ब्राउज़र में टेक्स्ट एडिट करना अब बहुत आसान हो गया है. मान लीजिए आप कोई ईमेल या नोट लिख रहे हैं, और आप चाहते हैं कि उसकी टोन बदल जाए या भाषा थोड़ी प्रोफेशनल लगे - तो बस उस टेक्स्ट को सेलेक्ट करें और ChatGPT आइकन पर क्लिक करें. AI खुद-ब-खुद उस टेक्स्ट को बेहतर बना देगा. अब आपको कॉपी-पेस्ट करने या अलग टैब में जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी.

 Atlas ब्राउज़र बदल देगा इंटरनेट चलाने का तरीका

OpenAI का Atlas ब्राउज़र एक नई शुरुआत है. यह सिर्फ एक साधारण ब्राउज़र नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट साथी की तरह है जो आपके हर डिजिटल काम में मदद करता है. ChatGPT के साथ मिलकर यह ब्राउज़र अब ईमेल लिखना, सवाल पूछना, टेक्स्ट एडिट करना और यहां तक कि ऑनलाइन सामान मंगवाना भी बेहद आसान बना देगा.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें