अब कोई नहीं बेचेगा आपको चोरी का फोन! बस भेजें एक SMS और जानिए सच

यह छोटा-सा स्टेप आपके लिए बहुत बड़ा जोखिम बचा सकता है. खासकर आज के समय में जब सेकंड हैंड फोन की खरीद-बिक्री बहुत आम हो चुकी है, यह ट्रिक बेहद काम की है.एक SMS भेजिए और सेकंडों में जानिए कि मोबाइल फोन सही है या नहीं. अब कोई आपको नकली या चोरी का फोन नहीं बेच पाएगा.

अब कोई नहीं बेचेगा आपको चोरी का फोन! बस भेजें एक SMS और जानिए सच
Image Credit - Pexels

Originality Phone: अगर आप भी कभी सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने की सोच रहे हैं या किसी फोन की असली पहचान (originality) जानना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार और आसान तरीका सामने आया है. अब आप सिर्फ एक SMS भेजकर यह जान सकते हैं कि फोन असली है, चोरी का है या फिर ब्लैकलिस्टेड है.हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे Instagram पर hastech._ नाम के पेज ने पोस्ट किया है. इस वीडियो में बताया गया है कि कोई भी व्यक्ति अपने फोन से एक नंबर पर SMS भेजकर मोबाइल की असलियत जान सकता है वो भी सिर्फ कुछ ही सेकंड में.

सबसे पहले जानें अपना IMEI नंबर

हर मोबाइल का एक यूनिक कोड होता है जिसे कहा जाता है IMEI (International Mobile Equipment Identity). यह नंबर किसी भी फोन की असली पहचान बताने के लिए सबसे जरूरी होता है.

IMEI कैसे पता करें?

अपने फोन के डायलर में जाएं

टाइप करें: *#06#

स्क्रीन पर जो 15 अंकों का नंबर दिखेगा, वही आपका IMEI नंबर है

इस नंबर को कहीं नोट कर लें या कॉपी कर लें

अब ऐसे भेजें SMS और पाएं पूरी जानकारी

जब आपके पास IMEI नंबर है, तो अगला स्टेप बेहद आसान है. आपको एक SMS भेजना है सरकारी नंबर पर, और कुछ ही पलों में फोन की पूरी जानकारी आपके पास आ जाएगी.

SMS भेजने का तरीका:

अपने फोन में मैसेज ऐप खोलें
एक नया मैसेज लिखें
टाइप करें: KYM <IMEI नंबर>
उदाहरण: KYM 123456789012345
इसे भेजें 14422 नंबर पर

बस! कुछ ही सेकंड में आपके पास SMS आएगा जिसमें बताया जाएगा कि:

फोन कौन से ब्रांड का है

उसका मॉडल नंबर क्या है

वह फोन कब एक्टिवेट हुआ

और सबसे जरूरी  क्या वह ब्लैकलिस्टेड (चोरी या गुमशुदा) है या नहीं

 चोरी का फोन निकला तो हो सकती है कानूनी कार्रवाई

अगर आप बिना चेक किए कोई सेकंड हैंड फोन खरीद लेते हैं और बाद में वह चोरी का निकलता है, तो आप पर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. ऐसे मामलों में फोन को जब्त किया जा सकता है और आपको पुलिस जांच का भी सामना करना पड़ सकता है.

इसलिए जरूरी है कि कोई भी मोबाइल फोन खरीदने से पहले उसका IMEI नंबर चेक जरूर कर लें. इससे आप पूरी तरह सुनिश्चित हो जाएंगे कि फोन असली है और सुरक्षित रूप से इस्तेमाल किया जा सकता है.

 सुरक्षित खरीदारी का आसान तरीका

यह भी पढ़ें

यह छोटा-सा स्टेप आपके लिए बहुत बड़ा जोखिम बचा सकता है. खासकर आज के समय में जब सेकंड हैंड फोन की खरीद-बिक्री बहुत आम हो चुकी है, यह ट्रिक बेहद काम की है.एक SMS भेजिए और सेकंडों में जानिए कि मोबाइल फोन सही है या नहीं. अब कोई आपको नकली या चोरी का फोन नहीं बेच पाएगा. 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें