Google ने दिवाली पर दिया खास तोहफा! यूजर्स को सिर्फ ₹11 में मिल रहा है प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, जानिए पूरी प्रक्रिया
Google ने दिवाली के मौके पर यूजर्स के लिए धमाकेदार ऑफर पेश किया है. कंपनी सिर्फ ₹11 में अपना प्रीमियम फीचर उपलब्ध करा रही है. यह लिमिटेड टाइम ऑफर है, जिसके जरिए यूजर्स कम कीमत में प्रीमियम सर्विस का फायदा उठा सकते हैं.
Follow Us:
दिवाली 2025 के त्योहारी सीजन में गूगल ने अपने यूजर्स के लिए एक शानदार तोहफा पेश किया है. कंपनी ने Google One क्लाउड स्टोरेज सर्विस पर स्पेशल डिस्काउंट की घोषणा की है, जिसमें Lite से लेकर Premium प्लान तक सभी सब्सक्रिप्शन सिर्फ 11 रुपये प्रति माह की कीमत पर उपलब्ध हैं. यह ऑफर पहले तीन महीनों के लिए वैलिड है, जिससे यूजर्स 30GB से लेकर 2TB स्टोरेज तक का फायदा उठा सकते हैं. ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक ही सीमित है, इसलिए जल्दी करने की सलाह दी जा रही है.
Google One क्या है और क्यों खास है ये ऑफर?
Google One गूगल की प्रीमियम क्लाउड सर्विस है, जो Gmail, Google Drive और Google Photos में अतिरिक्त स्टोरेज प्रदान करती है. फ्री अकाउंट में केवल 15GB स्पेस मिलता है, जो जल्दी भर जाता है. इस दिवाली ऑफर के तहत यूजर्स को AI-पावर्ड फीचर्स जैसे फोटो एडिटिंग, डेटा बैकअप और फैमिली शेयरिंग जैसी सुविधाएं भी मिलेंगी. कंपनी का कहना है कि यह ऑफर पुराने और नए दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिससे लाखों भारतीय डिजिटल लाइफ को आसान बना सकेंगे.
उपलब्ध प्लान्स और उनकी कीमतें
- Lite प्लान : 30GB स्टोरेज, सामान्य कीमत 130 रुपये/माह, अब 11 रुपये/माह (3 महीने के लिए).
- Basic प्लान : 100GB स्टोरेज, सामान्य कीमत 130 रुपये/माह, अब 11 रुपये/माह.
- Standard प्लान : 200GB स्टोरेज (5 लोगों के साथ शेयर), सामान्य कीमत 210 रुपये/माह, अब 11 रुपये/माह.
- Premium प्लान : 2TB स्टोरेज (5 लोगों के साथ शेयर), सामान्य कीमत 650 रुपये/माह, अब 11 रुपये/माह.
इसके अलावा, एनुअल प्लान्स पर भी 37% तक की छूट है. जैसे Lite का सालाना प्लान 708 रुपये की जगह 479 रुपये में मिलेगा. तीन महीने बाद कीमतें सामान्य हो जाएंगी.
कैसे सब्सक्राइब करें :
- अपने Android/iOS डिवाइस या कंप्यूटर पर Google One ऐप खोलें या one.google.com पर जाएं.
- साइन इन करें और 'Upgrade' या 'Try Now' पर क्लिक करें.
- अपनी जरूरत के अनुसार प्लान चुनें (Lite, Basic, Standard या Premium).
- पेमेंट मेथड चुनें और 11 रुपये का भुगतान करें. ऑफर ऑटोमैटिकली लागू हो जाएगा.
- सब्सक्रिप्शन कन्फर्म होने के बाद तुरंत अतिरिक्त स्टोरेज इस्तेमाल करना शुरू कर दें. अगर पहले से सब्सक्रिप्शन है, तो कैंसल करके दोबारा सब्सक्राइब करें.
ध्यान दें : यह ऑफर केवल मासिक प्लान्स पर लागू है और 31 अक्टूबर तक ही चलेगा.
ऑफर के फायदे और सावधानियां
इस ऑफर से न सिर्फ स्टोरेज बढ़ेगा, बल्कि गूगल की AI टूल्स जैसे Magic Editor का एक्सेस भी मिलेगा. फैमिली मेंबर के साथ शेयरिंग से घर-परिवार सबका डेटा सुरक्षित रहेगा. हालांकि, ऑफर खत्म होने के बाद ऑटो-रिन्यूअल पर सामान्य रेट चार्ज होगा, इसलिए कैलेंडर में रिमाइंडर सेट करें.
यह भी पढ़ें
विशेषज्ञों का कहना है कि 2TB Premium प्लान सबसे वैल्यू फॉर मनी है, खासकर फोटोग्राफर्स और प्रोफेशनल्स के लिए. दिवाली की इस डील से गूगल भारतीय यूजर्स को डिजिटल त्योहार का मजा दोगुना करने का मौका दे रहा है. अगर आपका स्टोरेज फुल हो रहा है, तो अभी ऐक्शन लें!
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें