Advertisement

Google Feature: अगर आपका बच्चा देखता है बहुत ज्यादा Reels , तो इस खास ऐप से छुड़वाए आदत

Google Feature: गूगल के इस फीचर लाने का एकलौता उद्देश्य ये है की बच्चे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताने की बजाय अपने स्कूल टाइम पर बिताये।

Google Feature: अगर आपका बच्चा देखता है बहुत ज्यादा Reels , तो इस खास ऐप से छुड़वाए आदत
Google

Google Feature: डिजिटल के ज़माने में छोटे छोटे बच्चे फ़ोन चलाते रहते है।ऐसे में बच्चो के माता पिता को टेंशन लगी रहती है की उनका बच्चा बहुत फ़ोन इस्तेमाल करता है। इन्ही परेशानी को देखते हुए गूगल ने एंड्रॉइड फ़ोन को लेकर स्कूल टाइम के नाम से एक फीचर की शुरुआत की है। गूगल के इस फीचर लाने का एकलौता उद्देश्य ये है की  बच्चे ज्यादा समय सोशल मीडिया पर बिताने की बजाय अपने स्कूल टाइम पर बिताये।आइये जानते है ....

गूगल का फीचर है ये बेहतरीन 

वहीं आपको बता दे, बढ़ती टेक्नोलॉजी को देखते हुए गूगल का फोकस उन प्रोडक्ट पर रहता है जो इंसान की जरूरतों को पूरा करता है। गूगल इस साल के फीचर में ही स्मार्टवॉच पर स्कूल टाइम फीचर शुरू किया है।जिसके बाद अब गूगल चुनिंदा एंड्रयोड फ़ोन ,टेबलेट , और सैमसंग गैलेक्सी वाच में भी इस फीचर को ला रहा है ताकि बच्चे सोशल मीडिया से रहे दूर। 

ऐसे काम करता है ये फीचर 

इस फीचर में पेरेंट्स अपने बच्चो के डिवाइस को स्कूल टाइम के दौरान लिमिटेड फंक्शनलिटी के साथ एक डेडिकेट होने स्क्रीन सेट करने की अनुमति देता है।ये क्लास में डिस्ट्रक्शन को कम करने में मदद करता है और पेरेंट्स कंट्रोल के ऐप के माध्यम से पेरेंट्स ये भी स्केडुले कर सकते है की स्कूल टाइम के दौरान कौन सा एक्सेस किया जा सकता है।  इस दौरान सिर्फ बच्चे में कांटेक्ट को ही ओपन कर सकते है।  वहीं अगर आप चाहे तो इस फीचर को आप स्कूल के बाद भी इस्तेमाल कर सकते है।  ये जरुरी नहीं सिर्फ छोटे बच्चो के लिए ऐप इस्तेमाल कर सकते है आप इसको टीनएजर के लिए भी इस्तमाल कर सकते है।  

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें