Advertisement

Play Store पर चली गूगल की झाड़ू! खराब App पर कसी लगाम, Google ने हटाए नियम तोड़ने वाले ऐप्स

गूगल ने एक बार फिर अपनी प्ले स्टोर से उन ऐप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे या यूज़र्स की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे. कंपनी ने डिजिटल सफाई (Digital Cleanup) अभियान के तहत साल 2024 में प्ले स्टोर से लगभग 34 लाख से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 50% ज्यादा है.

Play Store पर चली गूगल की झाड़ू! खराब App पर कसी लगाम, Google ने हटाए नियम तोड़ने वाले ऐप्स
Google

Play Store Removed App: गूगल ने एक बार फिर अपनी प्ले स्टोर से उन ऐप्स के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है जो नियमों का पालन नहीं कर रहे थे या यूज़र्स की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते थे. कंपनी ने डिजिटल सफाई (Digital Cleanup) अभियान के तहत साल 2024 में प्ले स्टोर से लगभग 34 लाख से ज्यादा ऐप्स को हटा दिया, जो कि पिछले साल के मुकाबले करीब 50% ज्यादा है. इन ऐप्स को हटाने की वजह थी — डेटा चोरी, गलत जानकारी देना, गूगल की पॉलिसियों का उल्लंघन करना और फर्जी परमिशन मांगना.

अब प्ले स्टोर और ज्यादा सुरक्षित

हालांकि इतने सारे ऐप हटने से लग सकता है कि प्ले स्टोर पर ऑप्शन्स कम हो गए हैं, लेकिन असल में यह यूज़र्स के लिए अच्छी खबर है. इससे प्ले स्टोर पर अब ऐसे ऐप्स की भरमार नहीं रहेगी जो डेटा चोरी करते हैं या फोन को नुकसान पहुंचा सकते हैं. गूगल का कहना है कि वह अपने Google Play Protect फीचर को लगातार अपडेट कर रहा है ताकि हर ऐप को इंस्टॉल करने से पहले स्कैन किया जा सके और खतरे से बचाया जा सके.

किन कारणों से हटाए गए इतने सारे ऐप्स?

गूगल ने बताया कि जो ऐप्स हटाए गए उनमें से कई ने:

1. बिना जानकारी के यूज़र्स का पर्सनल डेटा एक्सेस किया

2. गलत परमिशन मांगी (जैसे कॉल लॉग, मैसेज, लोकेशन)

3. खुद को फर्जी ऐप्स के रूप में पेश किया

4. कोई वास्तविक कार्य नहीं कर रहे थे या स्पैम थे

5. गूगल की प्राइवेसी और सिक्योरिटी नीतियों का पालन नहीं कर रहे थे

इनमें से कुछ ऐप्स पर तो गूगल ने पहले ही वॉर्निंग दी थी, लेकिन जब उन्होंने सुधार नहीं किया, तो उन्हें प्ले स्टोर से हटा दिया गया।

डिवेलपर्स पर भी रखी जा रही है कड़ी नजर

अब गूगल केवल ऐप्स ही नहीं, बल्कि ऐप डिवेलपर्स की ऑथेंटिसिटी की भी गहराई से जांच कर रहा है. हर डिवेलपर को अपने नाम, ईमेल, और यहां तक कि सरकार द्वारा जारी की गई पहचान भी देनी होती है. इससे फर्जी कंपनियों या इंडिविजुअल्स द्वारा बनाए गए खराब ऐप्स को रोका जा सकेगा.

यूज़र्स को क्या सावधानी बरतनी चाहिए?

गूगल के इस कदम के बावजूद यूज़र्स को खुद भी कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए:

1. किसी भी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें

2. ऐप की परमिशन लिस्ट देखें — क्या वाकई उसे कैमरा या माइक्रोफोन की ज़रूरत है?

3. अनजान डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स को जांच परखकर ही इंस्टॉल करें

4. Google Play Store के बाहर से ऐप्स डाउनलोड करने से बचें

प्ले स्टोर हो रहा है और भी सुरक्षित

गूगल की यह डिजिटल सफाई एक बड़ी पहल है, जिससे न केवल प्ले स्टोर की गुणवत्ता बढ़ेगी, बल्कि यूज़र्स का भरोसा भी मजबूत होगा। आने वाले समय में गूगल प्ले स्टोर पर केवल भरोसेमंद, सुरक्षित और उपयोगी ऐप्स ही रहेंगे, जिससे यूज़र एक्सपीरियंस बेहतर होगा और डाटा चोरी या फ्रॉड जैसे मामलों में कमी आएगी।

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें