Advertisement

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब पहले से मिलेगा बैटरी खत्म होने का अलर्ट

iOS 26 अपडेट के साथ Apple ने iPhone यूज़र्स के लिए पेश किया नया बैटरी फीचर. अब जानिए बैटरी कितनी देर में 80% या 100% तक चार्ज होगी. Adaptive Power Mode और चार्जिंग अलर्ट जैसे नए फीचर्स से बैटरी का पूरा कंट्रोल आपके हाथ में.

iPhone यूजर्स के लिए खुशखबरी! अब पहले से मिलेगा बैटरी खत्म होने का अलर्ट
Apple ने अपने लेटेस्ट iOS 26 अपडेट के साथ iPhone यूजर्स को एक ऐसा फीचर दे दिया है, जिसका इंतजार सभी को था. अब आप जान पाएंगे कि आपकी बैटरी कितनी देर में 80% तक चार्ज हो जाएगी – और वो भी सीधे लॉक स्क्रीन या होम स्क्रीन पर.
 
अब जानिए बैटरी 80% तक कब पहुंचेगी
 
iPhone अब आपको चार्जिंग के दौरान ये भी बताएगा कि 80% तक बैटरी पहुंचने में कितने मिनट लगेंगे. यानी अब चार्जर लगाकर बार-बार बैटरी चेक करने की जरूरत नहीं. अगर आपके पास स्लो चार्जर है और फोन ज्यादा टाइम दिखा रहा है, तो आप तुरंत फास्ट चार्जर इस्तेमाल कर सकते हैं.
 
Adaptive Power Mode – बैटरी की स्मार्ट बचत
 
iOS 26 में "Adaptive Power Mode" नाम का एक नया फीचर जोड़ा गया है, जो आपके फोन की बैटरी की खपत को ऑटोमैटिक कंट्रोल करेगा. ये फीचर आपके फोन के यूज पैटर्न को समझकर बैकग्राउंड ऐप्स, स्क्रीन ब्राइटनेस और प्रोसेसिंग पावर को बैलेंस करता है, ताकि बैटरी ज्यादा देर तक चले.
 
100% चार्ज का भी मिलेगा टाइम अलर्ट
 
अगर आप फोन को पूरा 100% तक चार्ज करना चाहते हैं, तो सेटिंग्स में आपको अब एक टाइम स्टेटस दिखेगा – जिसमें साफ-साफ लिखा होगा कि फुल चार्ज होने में और कितने मिनट लगेंगे.
बता देम iOS 26 के जरिए आप ये भी जान पाएंगे कि कौन-सी ऐप सबसे ज्यादा बैटरी खा रही है और कब. अब हर दिन का डाटा मिलेगा – जिससे आप अपनी बैटरी हैबिट्स पर नजर रख सकते हैं और जरूरत पड़ने पर बदलाव भी कर सकते हैं.
 
क्यों खास है ये अपडेट?
• आसान इंटरफेस में बैटरी की लाइव स्टेटस

• स्मार्ट एनालिटिक्स जो बताएं कैसे बचा सकते हैं बैटरी

• चार्जिंग टाइम को लेकर बेहतर नियंत्रण

• बेहतर परफॉर्मेंस और बैटरी लाइफ का कॉम्बिनेशन

 
ये अपडेट iPhone यूजर्स के एक्सपीरियंस को न सिर्फ बेहतर बनाएगा, बल्कि फोन को ज्यादा स्मार्ट और बैटरी-फ्रेंडली भी बना देगा.अगर आप iPhone यूजर हैं, तो iOS 26 अपडेट जरूर करें – ये छोटा बदलाव आपके डिवाइस को बड़ी राहत देगा.

 

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें