Advertisement

iPhone 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक, Apple ने लॉन्च किए टेक्नोलॉजी के धांसू हथियार! देखें लॉन्च हुई पूरी लिस्ट

Apple Event 2025: Apple ने इस बार का इवेंट हर तरह के यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. चाहे आपको हाई परफॉर्मेंस वाला iPhone चाहिए, या बजट में स्मार्टवॉच हर कैटेगरी में एक नया ऑप्शन मौजूद है. नई डिवाइसेज़ न सिर्फ स्मार्ट हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. अगर आप अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो अब एक अच्छा मौका है.

10 Sep, 2025
( Updated: 10 Sep, 2025
08:57 AM )
iPhone 17 से लेकर AirPods Pro 3 तक, Apple ने लॉन्च किए टेक्नोलॉजी के धांसू हथियार! देखें लॉन्च हुई पूरी लिस्ट
Image Credit: Apple Event

Apple Event 2025: Apple ने अपने सालाना इवेंट ‘Awe Dropping’ में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करके एक बार फिर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मचा दी है इस इवेंट में कंपनी ने iPhone 17 सीरीज़ के चार मॉडल, तीन नई स्मार्टवॉचेस, और AirPods Pro 3 को पेश किया. सभी डिवाइसेज़ पहले से कहीं ज्यादा पावरफुल, स्मार्ट और यूज़र फ्रेंडली हैं. आइए जानते हैं ....

iPhone 17 Series: चार मॉडल, दमदार प्रोसेसर और जबरदस्त कैमरा

इस साल Apple ने iPhone 17 सीरीज़ के तहत चार नए मॉडल लॉन्च किए हैं:
iPhone 17
iPhone 17 Air
iPhone 17 Pro
iPhone 17 Pro Max

नया प्रोसेसर: तेज़ और स्मार्ट परफॉर्मेंस

स्टैंडर्ड iPhone 17 में नया A19 चिपसेट दिया गया है, जो इसकी स्पीड और परफॉर्मेंस को पहले से बेहतर बनाता है. वहीं बाकी तीन वेरिएंट्स Air, Pro और Pro Max में और भी ज्यादा पावरफुल A19 Pro प्रोसेसर दिया गया है. इसका मतलब है कि आपको और भी स्मूद एक्सपीरियंस और ज़्यादा बैटरी एफिशिएंसी मिलने वाली है.

कैमरा सेटअप: प्रोफेशनल फोटोग्राफी अब पॉकेट में

iPhone 17 Pro और Pro Max में ट्रिपल 48MP रियर कैमरा दिया गया है यानी तीनों कैमरे 48 मेगापिक्सल के हैं. इसके साथ ही 18MP का फ्रंट कैमरा भी है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए शानदार है.iPhone 17 में डुअल 48MP रियर कैमरा मिलता है और यह एक 6.3 इंच के शानदार डिस्प्ले के साथ आता है.

कीमत और उपलब्धता

iPhone 17 (256GB) की कीमत ₹82,900 से शुरू होती है
iPhone 17 Air (256GB) के लिए आपको ₹1,19,900 चुकाने होंगे
iPhone 17 Pro (256GB) की कीमत ₹1,34,900 रखी गई है
iPhone 17 Pro Max (256GB) की कीमत ₹1,49,900 है,
वहीं इसका नया और सबसे ज्यादा स्टोरेज वाला 2TB वेरिएंट आपको ₹2,29,900 में मिलेगा.

नई Apple Watches: हेल्थ, स्टाइल और टेक्नोलॉजी का परफेक्ट मेल

iPhones के साथ Apple ने तीन नई स्मार्टवॉचेस भी लॉन्च की हैं:

Apple Watch Series 11
Apple Watch Ultra 3
Apple Watch SE (3rd Generation)

Apple Watch Series 11: स्मार्ट और स्लीक

यह वॉच पिछले साल की Series 10 को रिप्लेस करती है. इसमें नया प्रोसेसर, हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स और थोड़ा रिफाइंड डिज़ाइन दिया गया है. यह वॉच डेली यूज़ और फिटनेस ट्रैकिंग दोनों के लिए एक शानदार ऑप्शन है.

Apple Watch Ultra 3: एडवेंचर और प्रोफेशनल्स के लिए खास

Ultra 3 Apple की सबसे प्रीमियम वॉच है, जिसे खासतौर पर ट्रैकिंग, आउटडोर एक्टिविटी और लॉन्ग बैटरी लाइफ को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है. यह दो कलर ऑप्शन Natural और Black Titanium केस में आती है और इसकी कीमत है $799 (करीब ₹71,000).

Apple Watch SE 3: अफोर्डेबल स्मार्टवॉच

अगर आप Apple Watch का एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं लेकिन कम बजट में, तो Watch SE (3rd Gen) आपके लिए परफेक्ट है. यह वॉच ₹25,900 में लॉन्च की गई है और Midnight व Starlight एल्यूमिनियम केस ऑप्शन में मिलती है.

AirPods Pro 3: म्यूजिक और कॉल्स का नया लेवल

Apple ने अपने फेमस वायरलेस ईयरबड्स AirPods Pro 3 भी लॉन्च किए हैं. इनमें बेहतर साउंड क्वालिटी, नया ऑडियो चिप, और और भी एफिशिएंट नॉइज़ कैंसलेशन फीचर दिया गया है. ये नए iPhones के साथ परफेक्ट सिंक में काम करते हैं और शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस देते हैं.

सेल और प्री-बुकिंग: 19 सितंबर से शुरू

Apple Watch Series 11, Ultra 3 और SE 3 की सेल 19 सितंबर से शुरू होगी.iPhone 17 सीरीज़ और AirPods Pro 3 की प्री-बुकिंग भी भारत, अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, जापान, फ्रांस और जर्मनी सहित 50 से ज्यादा देशों में शुरू हो चुकी है.

हर ज़रूरत और बजट के लिए कुछ खास

Apple ने इस बार का इवेंट हर तरह के यूज़र्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया है. चाहे आपको हाई परफॉर्मेंस वाला iPhone चाहिए, या बजट में स्मार्टवॉच हर कैटेगरी में एक नया ऑप्शन मौजूद है. नई डिवाइसेज़ न सिर्फ स्मार्ट हैं, बल्कि स्टाइलिश भी हैं. अगर आप अपग्रेड करने की सोच रहे हैं, तो अब एक अच्छा मौका है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें