Elon Musk ने लॉन्च किया XChat, टेलीग्राम और WhatsApp को मिलेगी कड़ी टक्कर, जानें खास फीचर्स
एलन मस्क ने एक्स यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर नए मैसेजिंग फीचर Xchat को लॉन्च कर दिया है, इसकी मदद से यूजर्स अब मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे.
Follow Us:
एलन मस्क ने एक्स यूजर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. मस्क ने X प्लेटफॉर्म पर नए मैसेजिंग फीचर Xchat को लॉन्च कर दिया है, इसकी मदद से यूजर्स अब मैसेजिंग, वीडियो और ऑडियो कॉल कर सकेंगे.
लॉन्च हुआ नया मैसेजिंग फीचर XChat
Elon Musk के X प्लेटफॉर्म ने एक नया मैसेजिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम XChat है. इसकी फीचर की मदद से एंड-टू-एंड इनक्रिप्शन, ऑटो डिलेटेड मैसेज और किसी भी तरह की फाइल्स सेंड करने का ऑप्शन मिलेगा. यह फीचर अभी बीटा वर्जन में है.
Elon Musk ने रविवार को एक्स पर पोस्ट करके इस फीचर की जानकारी दी है. पोस्ट में लिखा, नए XChat को रोलआउट किया जा रहा है, जो इनक्रिप्शन, Vanishing messages और फाइल सेंड करने का ऑप्शन देता है.
टेस्टिंग फेज में XChat
यह भी पढ़ें
टेकक्रंच की रिपोर्ट्स के मुताबिक, XChat अभी टेस्टिंग फेज में है और कुछ लोगों पर इसकी टेस्टिंग भी हो रही है. हालांकि अभी तक कंपनी ने ये जानकारी नहीं दी है कि यह आम लोगों के लिए कब तक जारी हो जाएगी. X प्लेटफॉर्म ने इनक्रिप्ट मैसेजिंग सर्विस की शुरुआत साल 2023 में की थी और उस दौरान यह सर्विस लिमिटेड लोगों के लिए शुरू की गई थी.
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें