Advertisement

रिपब्लिक डील में Amazon - Flipkart ने की डिस्काउंट की बौछार, कौड़ियों के भाव में बिक रहे है गैजेट

Republic Sale: अमेज़न की ग्रेट पब्लिक सेल 13 जनवरी की दोपहर से शुरू होगी। इसके साथ ही प्राइम यूजर के लिए ये सेल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। इसी तरह फ्लिपकार्ट अपनी सेल 14 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी।

रिपब्लिक डील में Amazon - Flipkart ने की डिस्काउंट की बौछार, कौड़ियों के भाव में बिक रहे है गैजेट
Google

Republic Sale: E - Commerce प्लेटफार्म अमेज़न और फ्लिपकार्ट ने अपनी अपनी सेल कि तारीखों का ऐलान कर दिया है। गणतंत्र दिवस के मौके पर लगने वाली इन सेल में ग्राहकों को कई प्रोडक्ट्स पर शानदार छूट मिलने वाली है। वहीं आपको बता दे, अमेज़न की ग्रेट पब्लिक सेल 13 जनवरी की दोपहर से शुरू होगी।  इसके साथ ही प्राइम यूजर के लिए ये सेल 12 घंटे पहले शुरू हो जाएगी। इसी तरह फ्लिपकार्ट अपनी सेल 14 जनवरी से स्टार्ट हो जाएगी। प्लस मेंबर एक दिन पहले यानी 13 तारीख से ही इस डील का मजा ले सकते है। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से......

इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर मिल रही है अमेज़न पर भारी छूट 

वहीं आपको बता दे, अमेज़न अपनी सेल में स्मार्ट टीवी , प्रोजेक्टर ,और होम एप्लायंस पर 65 प्रतिशत तक का डिस्काउंट देगी।  वहीं ईरफ़ोन , स्मार्टवॉचेस और माइक जैसे आइटम की कीमत 199 रूपये से शुरू हो जायेगी।  वहीं इसके अलावा कंपनी मोबाइल फ़ोन्स और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर करेगी।अमेज़न से एप्पल , वनप्लस , सैमसंग और शियोमी जैस कंपनी के प्रोडक्ट्स भारी छूट में उपलब्ध है। 

नए लॉच हुए फ़ोन पर मिलेगा डिस्काउंट 

अमेज़न ने बताया है की आगामी सेल में ग्राहक लेटेस्ट लॉन्च हुए वनप्लस 13 ,वनप्लस 13 R भी डिस्काउंट के साथ खरीद पाएंगे।  इसके आलावा आईफोन 15 , गैलेक्सी M35 , गैलेक्सी S23 , ऑनर 200 और रियलमी नारजो N61 जैसे फ़ोन भी कम कीमत के साथ उपलब्ध होंगे।  ऐसे में ग्राहकों के पास फ्लैगशिप डिवाइस खरीदने का ये अच्छा मौका है।  

यह भी पढ़ें

सस्ते दामों में आयफोने बेचेगा फ्लिपकार्ट 

 फ्लिपकार्ट पर भी ग्राहक सस्ते दामों में प्रोडक्ट्स खरीद पाएंगे।14 जनवरी से शुरू हो रही है सेल फ्लिपकार्ट आईफोन 16 को 63 ,999 रूपये में बेचेगी। यह मौजूद कीमत से करीब 11 ,000 रूपये सस्ता होगा।  वहीं इसी तरह सैमसंग का फ्लैगशिप डिवाइस गैलेक्सी S24 भी भारी छूट के साथ  59, 999 रूपये में ख़रीदा जा सकेगा।  इसके आलावा कंपनी औईपैड के दाम पर भी डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। इन ऑफर्स के साथ साथ कंपनी फ्लिपकार्ट एक्सेस बैंक कार्ड से शॉपिंग करने वाले ग्राहकों को % प्रतिशत तक का डिस्काउंट दे रही है।  

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें