Advertisement

Airtel Plans: अब जियो के बाद एयरटेल ने की जेब ढीली, इतने रुपये में करना होगा रिचार्ज

Airtel Plans: एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरे बढ़ाने का ऐलान किया है।प्लान्स की नई कीमतें अगले महीनें 3 जुलाई 2024 से ग्राहकों के लिए लागु कर दी जाएंगी।

Airtel Plans: अब जियो के बाद एयरटेल ने की जेब ढीली, इतने रुपये में करना होगा रिचार्ज
Goggle

Airtel Plans: आम जनता को हर तरफ से महंगाई ने परेशान कर रखा है। वहीं रिलायंस जिओ के बाद एयरटेल ने अपने दाम बढ़ा दिए है।  अब एयरटेल कंपनी ने प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों ही प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। वहीं आपको बता दे, एयरटेल ने 10 से 21 फीसदी तक मोबाइल दरे बढ़ाने का ऐलान किया है।प्लान्स की नई कीमतें अगले महीनें 3 जुलाई 2024  से ग्राहकों के लिए लागु कर दी जाएंगी। आइए जानते है कीमतों में बढ़ोतरी के बाद प्लान्स की नई कीमतें कितनी हुई 

अनलिमिटेड वॉइस plan

टेरिफ में बढ़ोतरी के बाद अब एयरटेल के 179  रुपये वाले प्लान के लिए 199  रूपये देने होंगे। 455  रूपये वाले प्लान 509  रूपये और 1799  रूपये वाले प्लान 1999  रूपये में मिलेंगे।

डेली डाटा प्लान 

269  रुपये वाले प्लान के लिए 299  रुपये, वहीं 299  रुपये प्लान के लिए 349  रुपये देने होंगे। वहीं 399  के लिए 409  रुपये देने होंगे ,479  रुपये वाला प्लान 579  रुपये में मिलेगा। 549  वाला प्लान 649  में मिलेगा। 719  रुपये वाला प्लान 859  रुपये में मिलेगा।  

एयरटेल डाटा प्लान 

पहले एयरटेल के सबसे सस्ते प्लान की कीमत 19  रुपये थी लेकिन अब  इस प्लान के लिए 22  रुपये चार्ज करने होंगे।  29  रुपये वाले प्लान के लिए 33  रुपये वहीं 65  रुपये के लिए 77  रुपये देने होंगे। 

पोस्टपेड की नई कीमतें 

एयरटेल की पोस्टपैड प्लान की पुरानी कीमतें 399  रुपये थी लकिन अब इसकी कीमते बढ़कर 449  रुपये हो गई है।  499  रुपये के प्लान के लिए 549  रुपये देने  होंगे।  

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें