Advertisement

AC Tips: मॉनसून में ऐसी से टपकता है पानी, तो इन तरीकों से करें बंद

AC Tips: गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोगो ने घरों में ऐसी लगवाई थी। लेकिन बारिश की वजह से अब थोड़ी गर्मी कम हुई। मनसून सीजन के आते ही गर्मी कम तो नहीं हुई लेकिन उमस और हो गयी है।

AC Tips: मॉनसून में ऐसी से टपकता है पानी, तो इन तरीकों से करें बंद
Pexels

AC Tips: भारत में कुछ दिनों से गर्मी ने सारी हदे पार कर दी थी। गर्मी ऐसी हो रही थी की पिछले कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। लोगो का घरों से बाहर निकलना तो मुश्किल हो ही गया था लेकिन घर में रहना भी मुश्किल था। गर्मी से बचने के लिए ज्यादातर लोगो ने घरों में ऐसी लगवाई थी। लेकिन बारिश की वजह से अब थोड़ी गर्मी कम हुई। मनसून सीजन के आते ही गर्मी कम तो नहीं हुई लेकिन उमस और हो गयी है। लेकिन मॉनसून सीजन में हमें ऐसी का टेम्परेचर कट्रोल कर के रखना चाहिए। आइए अजानते हैं

सिर्फ इतने डिग्री तक चलाएं ऐसी (AC Tips)

मौसम के आने से गर्मी में थोड़ी गर्मी कम हुई है।  लेकिन अभी भी गर्मी उतनी कम नहीं हुई है की ऐसी चलने की जरूरत न पड़े।  लोग अभी भी ऐसी चलते है।  लेकिन अगर आप इस मौसम में ऐसी सहीं से नहीं चलाएंगे तो उमस के चलते परेशान हो जाओगे।जब भी मॉनसून आता है ऐसी और आस पास के टेम्परेचर में नमी आ जाती है। ऐसी में अगर नमी आती है तो ऐसी के आस-पास नमी से पानी इकठा हो जाता है जिस वजह से ऐसी से पानी निकलने लगता है।  इसलिए इस मौसम में आपको 24  से 26  डिग्री के टेम्परेचर में चलाना चाहिए। वहीं इसके साथ आप ऐसी को ड्राई मोड में भी चला सकते है। 

ड्राई मोड में ऐसी चलाना है बेहतर (AC Tips)

मॉनसून मौसम में अगर कमरे में चिपचिप गर्मी महसूस होती है और उमस लगती है तो ऐसे में ऐसी को ड्राई मोड पर चलाना सही रहता है।  इससे कमरे के अंदर की नमी कम हो जाती है और ऐसी की भी नमी खत्म हो जाती है।  इससे ऐसी में से पानी टपकना बंद हो जाता है। और अगर आप 24  डिग्री टेम्परेचर में ऐसी चलते है तो इससे बिजली का बिल भी कम आता है।     

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें