युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर हुआ तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी

रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक की प्रक्रिया को बांद्रा फैमिली कोर्ट ने अपनी मंजूरी दे दी। कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। बीते दिन बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'कूलिंग-ऑफ अवधि की अनिवार्यता समाप्त कर दी थी।

Author
20 Mar 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:08 AM )
युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का आधिकारिक तौर पर हुआ तलाक, फैमिली कोर्ट ने दी मंजूरी
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के बीच तलाक की प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से समाप्त हो गई है। बांद्रा फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक अर्जी पर अपनी मंजूरी दे दी है। चहल के वकील नितिन गुप्ता ने इसकी पुष्टि की है। वकील ने कहा कि अब दोनों का तलाक हो चुका है। कोर्ट ने तलाक की अर्जी स्वीकार कर ली है, जिससे दोनों की 5 साल की शादी का समापन हो गया है।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'कूलिंग-ऑफ अवधि की अनिवार्यता समाप्त की थी!

बॉम्बे हाईकोर्ट ने बुधवार को चहल और धनश्री की एक याचिका को स्वीकार किया, जिसमें वे 'कूलिंग-ऑफ अवधि को माफ करने की मांग' कर रहे थे। कोर्ट ने इस पर निर्णय लेते हुए पारिवारिक अदालत को निर्देश दिया कि वह 2025 के इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की आगामी शुरुआत को ध्यान में रखते हुए तलाक की याचिका पर फैसला दे। आईपीएल 2025 की नीलामी में चहल को पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) ने 18 करोड़ रुपये में खरीदा था।

2.5 साल से अलग रह रहे थे चहल और धनश्री

चहल और धनश्री के तलाक़ के मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने यह भी ध्यान दिया कि दोनों पक्ष 2.5 साल से अलग रह रहे थे और मध्यस्थता प्रक्रिया के दौरान गुजारा भत्ता के भुगतान से संबंधित शर्तों का पालन किया था। गौरतलब है कि यदि पति और पत्नी एक साल या उससे ज्यादा समय से अलग रह रहे हैं, तो वे आपसी सहमति से तलाक का आवेदन कर सकते हैं। हिंदू विवाह अधिनियम की धारा 13बी(2) के तहत, तलाक याचिका की प्रस्तुति से कम से कम 6 महीने की कूलिंग-ऑफ अवधि होती है, ताकि जोड़े के बीच पुनर्मिलन की संभावनाओं पर विचार किया जा सके। 

कूलिंग-ऑफ अवधि पर सुप्रीम कोर्ट ने दिया था ऐतिहासिक फ़ैसला

सुप्रीम कोर्ट ने 2017 में अपने ऐतिहासिक फैसले में यह कहा था कि यह कूलिंग-ऑफ अवधि अनिवार्य नहीं है, और यदि कोर्ट को लगता है कि पुनर्मिलन की कोई संभावना नहीं है, तो वह इसे माफ कर सकता है। इसी फ़ैसले के आलोक में कोर्ट ने दोनों की याचिका पर फ़ैसला दिया और 6 महीने साथ रहने की अनिवार्यता को ख़त्म कर दिया। इस फ़ैसले के साथ ही दोनों का आधिकारिक तौर पर तलाक़ हो गया। 

चहल और धनश्री का तलाक़ और अलिमनी राशि
चहल ने धनश्री को क़रीब 5 करोड़ रुपए देने पर अपनी सहमति दे दी है। चहल ने तलाक़ प्रक्रिया के दौरान कुल 4.75 लाख रुपये की अलिमनी राशि में से 2 करोड़ 37 लाख 50 हजार रुपये पहले ही धनश्री को दे दिए हैं। यह राशि चहल की ओर से धनश्री के जीवन-यापन को सुनिश्चित करने के लिए दी गई है। 

चहल और धनश्री की दिसंबर 2020 में हुई थी शादी!
चहल और धनश्री ने 2020 में सगाई की थी और उसी वर्ष दिसंबर में गुरुग्राम में एक निजी समारोह में शादी कर ली थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा लंबा नहीं चल सका। जून 2022 से दोनों अलग रहने लगे थे, और इसके बाद तलाक़ की प्रक्रिया शुरू हुई। धनश्री, जो एक फ्यूजन डांसर हैं, अपनी डांस परफॉरमेंस के लिए प्रसिद्ध हैं। वहीं हाल ही में, चहल को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल के दौरान सोशल मीडिया स्टार आरजे महवश के साथ देखा गया था। यह पहली बार नहीं था जब चहल और महवश को एक साथ जोड़ा गया हो; पिछले साल दिसंबर में, क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान उनकी एक तस्वीर वायरल हुई थी, जिसमें वे चहल के साथ थे।

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें