Advertisement

गोवा नहीं अपनी पुरानी टीम से ही खेलते नजर आएंगे यशस्वी जायसवाल, MCA ने किया माफ, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन ने भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के अनुरोध पर उनकी NOC वापसी की मांग को स्वीकार कर लिया है. ऐसे में अब एक बार फिर से वह मुंबई की घरेलू टीम से खेलते नजर आएंगे. जानकारी के लिए बता दें कि जायसवाल ने अप्रैल महीने में मुंबई टीम को छोड़कर गोवा से खेलने के लिए MCA से NOC की मांग की थी, लेकिन कुछ ही दिन बाद उन्होंने मई महीने में दोबारा से अपनी घरेलू टीम के साथ खेलने का फैसला किया.

Author
01 Jul 2025
( Updated: 07 Dec 2025
07:00 AM )
गोवा नहीं अपनी पुरानी टीम से ही खेलते नजर आएंगे यशस्वी जायसवाल, MCA ने किया माफ, जानें आखिर क्या है पूरा मामला

इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ी खुशखबरी मिली है. उनकी रिक्वेस्ट पर MCA ने NOC वापस लेते हुए दोबारा से उन्हें मुंबई टीम के लिए खेलने की रजामंदी दे दी है. बता दें कि अप्रैल महीने में यशस्वी जायसवाल ने एक चौंका देने वाला फैसला लेकर अपने फैंस और मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन को हैरान कर दिया था. इस दौरान जायसवाल ने मुंबई को छोड़कर गोवा की तरफ से खेलने के लिए NOC की मांग की थी. उनकी मांग पर एसोसिएशन ने मंजूरी दे दी थी, लेकिन उसके कुछ ही महीने बाद उन्होंने मेल लिखते हुए मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC को वापस लेने की अपील करते हुए फिर से मुंबई के लिए खेलने की मांग की थी. 

क्या है पूरा मामला? 

दरअसल, अप्रैल के महीने में यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC की अपील करते हुए गोवा की टीम से जुड़ने का फैसला किया था. गोवा टीम की तरफ से उन्हें कप्तान बनने का ऑफर मिला था. हालांकि, कुछ दिनों बाद उन्होंने सोच विचारकर MCA को NOC वापस लेने का अनुरोध किया था. इसके बाद MCA की शीर्ष परिषद ने सोमवार को जायसवाल के NOC को वापस लेने के अनुरोध को मंजूरी दे दी. 

NOC वापस लेने के लिए लिखा था मेल

भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन से NOC वापस लेने के लिए एक रिक्वेस्ट मेल लिखा था. इसमें यशस्वी ने MCA को लिखा था कि 'मैं आपसे NOC वापस लेने का अनुरोध करता हूं क्योंकि गोवा में जाकर बसने की परिवार की योजना फिलहाल रद्द हो गई है. मैं MCA से अनुरोध करता हूं कि मुझे इस सत्र में मुंबई के लिए खेलने की अनुमति दी जाए. मैने NOC BCCI या Goa Cricket Association को नहीं भेजी है.'

MCA ने अपने बयान में क्या कहा? 

यशस्वी जायसवाल की NOC रद्द करने की मांग को स्वीकारते हुए MCA की शीर्ष परिषद ने एक बयान में कहा है कि 'नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) वापस लेने की मंजूरी दे दी है, जो यशस्वी जायसवाल ने दूसरे राज्य से खेलने के लिए मांगा था. वह फिलहाल मुंबई के लिए उपलब्ध रहेंगे.' वहीं MCA के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा कि 'यशस्वी हमेशा से एक गौरवशाली खिलाड़ी रहे हैं, इस वजह से हमने NOC वापसी आवेदन को स्वीकार कर लिया है. मुंबई के आने वाले घरेलू सत्र के सभी मुकाबलों के लिए वह उपलब्ध रहेंगे.'

कैसा है जायसवाल का घरेलू टूर्नामेंट का रिकॉर्ड? 

यह भी पढ़ें

यशस्वी जायसवाल ने अब तक मुंबई के लिए घरेलू क्रिकेट में 10 रणजी मुकाबले खेले हैं. जिसमें 53.93 की औसत से 863 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम कुल 4 शतक है. वहीं लिस्ट ए के मुकाबले की 25 पारियों में उनके नाम 58 की औसत से 1296 रन हैं. इनमें उनके नाम कुल 5 शतक है.

टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें