WTC Points Table: एडिलेड टेस्ट के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसका, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर

पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम का पॉइंट प्रतिशत अब 60.71 हो गया है, जिससे उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में यह उनकी नौवीं जीत है।

Author
08 Dec 2024
( Updated: 10 Dec 2025
02:25 AM )
WTC Points Table: एडिलेड टेस्ट के बाद भारत तीसरे स्थान पर खिसका, ऑस्ट्रेलिया टॉप पर
नई दिल्ली, 8 दिसंबर । ऑस्ट्रेलिया ने एडिलेड ओवल में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत को दस विकेट से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज को 1-1 से बराबर कर लिया है। इस जीत के साथ, ऑस्ट्रेलिया 2023-2025 आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में फिर से पहले स्थान पर पहुंच गया है। 

पैट कमिंस की कप्तानी वाली टीम का पॉइंट प्रतिशत अब 60.71 हो गया है, जिससे उन्होंने भारत और दक्षिण अफ्रीका को पीछे छोड़ दिया। मौजूदा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में यह उनकी नौवीं जीत है।  

दूसरी ओर, रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम को इस करारी हार के बाद तीसरे स्थान पर जाना पड़ा है। भारत का पॉइंट प्रतिशत 61.11 से गिरकर अब 57.29 हो गया है। भारत को अब ब्रिसबेन, मेलबर्न और सिडनी में बचे हुए तीन टेस्ट मैच जीतने होंगे, ताकि अगले साल लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे लगातार टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने का मौका मिल सके।  

दक्षिण अफ्रीका का पॉइंट प्रतिशत 59.26 है और वह श्रीलंका के खिलाफ चल रहे घरेलू टेस्ट में मजबूत स्थिति में है। अगर वे यह मैच जीतते हैं, तो रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच सकते हैं।  

एडिलेड ओवल में खेले गए डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन पैट कमिंस ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 14 ओवर में 5 विकेट लिए और भारत को उनकी दूसरी पारी में सिर्फ 175 रनों पर समेट दिया।  

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए केवल 19 रन चाहिए थे, जो उन्होंने सिर्फ 3.2 ओवर में बनाकर हासिल किए। इसके साथ ही कंगारूओं ने सीरीज में जोरदार वापसी की। ऑस्ट्रेलिया इससे पहले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में पहला मैच पर्थ में 295 रनों से हार गया था। दूसरा मैच, जो पिंक बॉल से खेला गया था, ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच सबसे छोटा टेस्ट बन गया है, जिसमें सिर्फ 1031 गेंदें फेंकी गईं और तीसरे दिन के दो घंटे से पहले ही मैच खत्म हो गया। 

इस मुकाबले में 141 गेंदों पर 140 रनों की तेज पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को प्लेयर ऑफ द मैच दिया गया है। 

Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें