Advertisement

महिला विश्व कप : सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश से भिड़ंत, तैयारियों को परखने उतरेगी टीम इंडिया

महिला विश्व कप 2025 में भारत रविवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ेगा. भारत 6 में 3 जीत के साथ चौथे स्थान पर है और सेमीफाइनल में पहुँच चुका है, जबकि बांग्लादेश 1 जीत के साथ सबसे नीचे है.

महिला विश्व कप : सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश से भिड़ंत, तैयारियों को परखने उतरेगी टीम इंडिया
Women Cricket Team

Womens World Cup 2025: महिला विश्व कप 2025 में टीम इंडिया रविवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैदान में उतरेगी. यह मुकाबला डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल से पहले भारत के लिए यह मैच अपनी तैयारियों को परखने का सुनहरा मौका होगा.

प्वाइंट्स टेबल में भारत चौथे स्थान पर

भारत ने अब तक खेले गए 6 में से 3 मुकाबले जीते हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम इंडिया ने श्रीलंका और पाकिस्तान को हराने के बाद साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ हार झेली थी. न्यूजीलैंड के खिलाफ डकवर्थ-लुईस नियम के तहत 53 रन की शानदार जीत ने भारत को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया.

बांग्लादेश खिताबी दौड़ से बाहर

दूसरी ओर, बांग्लादेश ने 6 में से केवल 1 मुकाबला जीता है और वह अंकतालिका में सबसे नीचे है. हालांकि टीम की कोशिश भारत के खिलाफ जीत हासिल कर पाकिस्तान (सातवें स्थान) से आगे निकलने की होगी.

भारत की बल्लेबाजी पर होंगी निगाहें

भारत की बल्लेबाजी में स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल से बड़ी उम्मीदें हैं. कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिगेज मिडिल ऑर्डर को मजबूती दे सकती हैं. वहीं, गेंदबाजी में दीप्ति शर्मा और क्रांति गौड़ विपक्षी टीम को परेशान कर सकती हैं. इनके साथ स्नेह राणा और रेणुका सिंह ठाकुर भी टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकती हैं.

बांग्लादेश की उम्मीदें अख्तर जोड़ी पर

बांग्लादेश के लिए शर्मिन अख्तर और निगार सुल्ताना बल्लेबाजी में सबसे बड़ी उम्मीद हैं. वहीं, गेंदबाजी में राबिया खान और नाहिदा अख्तर पर टीम की जिम्मेदारी होगी. मैच से पहले पिच को बारिश के चलते कवर किया गया था. रविवार शाम को भी बारिश की संभावना बनी हुई है. हालांकि, डीवाई पाटिल की यह पिच आम तौर पर बल्लेबाजों के अनुकूल मानी जाती है. तेज गेंदबाजों को शुरुआत में मूवमेंट मिल सकता है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, बल्लेबाजों के लिए रन बनाना आसान होगा.

भारत की टीम

प्रतिका रावल, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह ठाकुर, अमनजोत कौर, उमा छेत्री, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव.

बांग्लादेश की टीम

यह भी पढ़ें

फरगना हक, रुब्या हैदर, शर्मिन अख्तर, सोभना मोस्टरी, निगार सुल्ताना (कप्तान/विकेटकीपर), शोर्ना अख्तर, रितु मोनी, राबिया खान, नाहिदा अख्तर, मारुफा अख्तर, निशिता अख्तर, सुमैया अख्तर, फरिहा त्रिस्ना, संजीदा अख्तर मेघला, फहीमा खातून.

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें