सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा होंगे ड्रॉप? हेड कोच गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट

सिडनी टेस्ट में रोहित शर्मा के चयन पर हेड कोच गौतम गंभीर ने दी अपडेट ,उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में होगी या नहीं, यह मैच वाले दिन पिच देखकर तय किया जाएगा।

Author
02 Jan 2025
( Updated: 10 Dec 2025
11:04 PM )
सिडनी टेस्ट से रोहित शर्मा होंगे ड्रॉप? हेड कोच गौतम गंभीर ने दी बड़ी अपडेट
भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच गौतम गंभीर ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी टेस्ट में रोहित शर्मा के खेलने की पुष्टि नहीं की। उन्होंने कहा कि कप्तान रोहित की जगह प्लेइंग इलेवन में होगी या नहीं, यह मैच वाले दिन पिच देखकर तय किया जाएगा।  

रोहित शर्मा इस सीरीज में खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पांच मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 1-2 से पिछड़ी हुई है। नियमित कप्तान रोहित पर्थ में हुए मैच में अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण नहीं खेले थे। जब से वह दूसरे टेस्ट से टीम में वापस आए हैं, तब से उन्होंने सिर्फ 31 रन बनाए हैं और उनकी औसत 6.20 रही है।

गंभीर ने मीडिया से कहा, "रोहित पूरी तरह ठीक हैं। इसमें कोई परंपरागत बात नहीं है कि वह प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं आए। हेड कोच का यहां होना पर्याप्त है। हम पिच का निरीक्षण करेंगे और टीम का निर्णय कल करेंगे।"

जब उनसे फिर पूछा गया कि रोहित, जो नेट प्रैक्टिस में शामिल हुए थे, सिडनी टेस्ट खेलेंगे या नहीं, तो उन्होंने दोबारा कहा, "मैंने पहले ही कहा है कि हम पिच देखकर कल टीम की घोषणा करेंगे। जवाब वही है।"

इसके अलावा, गंभीर ने तेज गेंदबाज आकाश दीप के पीठ की चोट के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर होने की पुष्टि की। हालांकि, उन्होंने उनके स्थान पर किसी खिलाड़ी का नाम नहीं बताया।

उन्होंने कहा, "आकाश दीप बाहर हो गए हैं क्योंकि उन्हें पीठ में समस्या है। यही एकमात्र चोट की समस्या है।"

ऑस्ट्रेलिया इस समय 2-1 की बढ़त पर है और वह सिडनी में ट्रॉफी जीतने की कोशिश करेगा। वहीं, भारत का लक्ष्य सीरीज को बचाए रखना है। भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें जिंदा रखने के लिए सिडनी टेस्ट जीतना जरूरी है। साथ ही, भारत को यह भी उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका में होने वाले दोनों टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया न जीते।

बॉर्डर गावस्कर सीरीज का पांचवां और आखिरी टेस्ट शुक्रवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में शुरू होगा।
                                      
Input: IANS

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement
टिप्पणियाँ 0
LIVE
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें