Advertisement

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद भावुक हुए जायडेन सील्स

शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 16 ओवरों में 46 रन देकर चार विकेट चटकाए.

26 Jun, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
01:15 AM )
WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेने के बाद भावुक हुए जायडेन सील्स

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाज की. सील्स ने बारबाडोस में खेले जा रहे मुकाबले की पहली पारी में पांच विकेट झटके. यह उनके करियर का तीसरा 'फाइव विकेट हॉल' था, जिसके बाद सील्स ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया है. जायडेन सील्स ने पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 60 रन देकर पांच शिकार किए.

5 विकेट लेकर भावुक हुए जायडेन सील्स

आईसीसी ने सील्स के हवाले से कहा, "यह शायद मेरा सर्वश्रेष्ठ 'फाइव विकेट हॉल' का रिकॉर्ड है, क्योंकि यह मेरा सर्वश्रेष्ठ दिन नहीं था. मैं पूरे दिन किसी भी समय अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं था. कई बार मुझे अच्छा महसूस हुआ, लेकिन कई मौकों पर मुझे ऐसा नहीं लगा कि मैं जो करना चाहता था, उस पर मेरा पूरा कंट्रोल है, या मैं अपनी लेंथ और लाइन को लगातार वैसा ही रख रहा हूं, जैसा मैं चाहता था. इसलिए यह शायद मेरा सबसे खास रिकॉर्ड है."

ऑस्ट्रेलिया के टॉप बल्लेबाज़ों का किया शिकार 

शमार जोसेफ ने ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. उन्होंने 16 ओवरों में 46 रन देकर चार विकेट चटकाए.

सील्स ने जोसेफ के शुरुआती स्पेल के बारे में कहा, "मुझे लगता है कि इसी वजह से गेम हमारे लिए खुल गया. शीर्ष क्रम को ध्वस्त करना सबसे महत्वपूर्ण है. इससे हमारे लिए पारी के मध्य और अंत में खेलना बहुत आसान हो गया, इसलिए उन्होंने आज हमारे लिए शानदार काम किया."

मुकाबले की बात करें, तो टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 180 रन पर सिमट गई. टीम के लिए ट्रेविस हेड ने 59 रन बनाए, जबकि उस्मान ख्वाजा ने 47 रन की पारी खेली.

जायडेन सील्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ झटके 5 विकेट 

मेजबान टीम की ओर से जायडेन सील्स ने पांच, जबकि शमार जोसेफ ने चार विकेट अपने नाम किए.

इसके जवाब में वेस्टइंडीज ने पहले दिन की समाप्ति तक चार विकेट खोकर 57 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क सर्वाधिक दो शिकार कर चुके हैं.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अल फ़तह का चीफ़ है फारुख अब्दुला, दिल्ली धमाके से जुड़े तार
Advertisement
Advertisement
Close
ADVERTISEMENT
NewsNMF
NMF App
Download
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें